22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Events

राधे राधे ट्रस्ट के रक्तदान कैम्प में 200 ने किया रक्तदान

राधे राधे ट्रस्ट के रक्तदान कैम्प में 200 ने किया रक्तदान

द बीट्स टीम, मोगा। बेसाखी के उपलक्ष मे राधे राधे ट्रस्ट की ओर से रक्तदान कैम्प नेहरू पार्क आईएमए हाल में लगाया गया। कैंप में 200 लोगों ने रक्तदान किया। कैंप सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।
राधे राधे ट्रस्ट की संथापिका राजश्री शर्मा ने बताया कि लोगों में रक्तदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला।
राजश्री शर्मा का कहना है कि
धर्म की रक्षा करना और समाज की भलाई करने के लिए खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। राधे राधे ट्रस्ट ने समाज भलाई के उद्देश्य से ही रक्तदान कैम्प लगाया है। कैंप का शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं ने अपना सहयोग दिया। राधे राधे ट्रस्ट की टीम ने इस मौके पर पहुंची एमएसए अमनदीप अरोड़ा को फूलों का गुलदस्ता ओर सम्मान चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
अन्य मेहमानों में डॉ संजीव मित्तल , डॉ संजीव सैनी , रिशु अग्रवाल , भरत गुप्ता , विजय धीर , एस के बंसल , मनोज जैस्वाल, राजेश अरोड़ा , राकेश सितारा , सुशील मिड्डा , मनमोहन बिंद्रा , राजविंदर सिंह (उर्फ़ राजू ) सुखमान सिंगर , दविंदर सिंग्ज , परवीन गर्ग , पूनम अरोड़ा , रीटा बावा, गुरचरण कौर , नीतू गोयल , ममता मोंगा , परमजीत कौर , वेनिका लवली सिंगला आदि मौजूद थे ।
——–
रिपोर्ट: रिंकी

Related posts

जिला भाजपा निकालेगी हर मंडल में तिरंगा यात्रा:डॉ.हरजोत कमल

The Beats

उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की भारी विजय को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल ने सत्य व नीतियों की विजय बताया

The Beats

स्कैनर पर सवाल उठाने वाले पहले खुद का स्कैन करें : सोनू सूद

The Beats

Leave a Comment