The Beats
Image default
Events

प्रिल्यूड स्कूल के 250 बच्चों को लगाये डिप्थीरिया की वैक्सीन

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आयोजित टीकाकरण कैंप में बच्चों के पेरेंट्स की मौजूदगी में डिप्थीरिया की वैक्सीन लगाई। वेक्सीन लगाने वाली टीम की हेड शहरी स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनु शर्मा ने बताया कि डिप्थीरिया एक गंभीर जीवाणु संक्रमण है, जो फेफड़ों और गले को प्रभावित कर सकता है। यह एक खतरनाक बीमारी है, जो घातक भी हो सकती है। हालांकि वैक्सीन के माध्यम से इसे आसानी से रोका जा सकता है।
डिप्थीरिया वैक्सीन को टिटनेस और पर्टुसिस (DTaP) के साथ दिया जाता है। यह वैक्सीन बच्चों को उनकी प्रारंभिक खुराक और उसके बाद बूस्टर खुराक के रूप में दी जाती हैं।

अपने छात्रों के शैक्षणिक विकास का तो ध्यान रखता ही है, साथ ही उनके शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के दायित्व का भी पूर्णतः निर्वहन करता है। इसी ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में दिनांक 13 मई, 2025 को डिप्थीरिया की रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

टीकाकरण पांचवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए लगाया गया, जिसमें विद्यालय के 250 से अधिक छात्रों का टीकाकरण उनके पेरेंट्स की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर चिकित्सकों ने वैक्सीन का महत्व, उसके फायदे भी बताये।
स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रिल्यूड स्कूल सिर्फ शैक्षिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ये जरूरी है कि बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहें, तभी वे शिक्षा के क्षेत्र में भी वे बेहतर सफलता हासिल कर सकते हैं। यही कारण है कि प्रिल्यूड स्कूल शिक्षा के साथ साथ हेल्थ चेकअप कैंप, वैक्सीनेशन, योगाभ्यास के आयोजन करता है।

टीकाकरण के लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनु शर्मा, सहायक नर्स संगीता,रेखा सिंह व प्रीति के साथ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव, मुख्य शैक्षणिक समन्वयिका रश्मि गांधी, शिक्षकगण, अभिभावकगण व छात्र उपस्थित रहे।

–रिपोर्ट:वैष्णवी गुप्ता, आगरा

Related posts

भाजपा नेता की कॉमर्शियल बिल्डिंग की दीवार बिना नोटिस ध्वस्त की

The Beats

जिला भाजपा निकालेगी हर मंडल में तिरंगा यात्रा:डॉ.हरजोत कमल

The Beats

मेरठ के सपूत देवप्रिय त्यागी को पंजाब में मिला ‘रत्न पंजाब’ अवार्ड

The Beats

Leave a Comment