मिन्नी चहल, द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। आम आदमी पार्टी ने नगर निगम मोगा के लगातार तीन बार पार्षद रह चुके गुरमिंदर जीत सिंह बबलू को पार्टी का जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। भाजपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए गुरमिंदर जीत सिंह बबलू पिछले दो सालों से पार्टी के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव, हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के साथ ही पंजाब के विभिन्न जिलों में विधानसभा के उप चुनावों में चुनाव प्रबंधन में सक्रियता के साथ जुटे हुए थे। उनकी सेवाओं को देखते हुए ही पार्टी नेतृत्व ने उन्हें जिला प्रवक्ता (स्पॉक परसन) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।
निगम में जुझारू नेता रहे गुरमिंदर जीत सिंह बबलू की नई नियुक्ति पर विधायक डॉ.अमनदीप कौर अरोड़ा ने अपने निवास पर उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी जताई, साथ ही उन्हें सिरोपा सौंपकर सम्मान दिया। गुरमिंदर जीत सिंह बबलू का राजनीतिक सफर ज्यादातर शिरोमणि अकाली दल में बीता है। पूर्व शिक्षा मंत्री जत्थेदार तोतासिंह सिंह के करीब दो दशक तक निजी सचिव व राजनीतिक सलाहकार के रूप मेंक्रिय रहे। अकाली दल में उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी थीं, लेकिन जत्थेदार तोतासिंह के अंतिम चुनाव से पहले बबलू ने अकाली दल को छोड़ दिया था। अकाली दल छोड़कर वे तत्कालीन कांग्रेस के विधायक वर्तमान में भाजपा के प्रदेश सचिव डॉ.हरजोत कमल के साथ सक्रिय रहे, उन्होंने डॉ.हरजोत कमल की भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव प्रबंधन की कमान संभाली थी। राज्य में आम आदमी पार्टी की सत्ता बनने के बाद वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये थे। शुरूआती दिनों में पार्टी ने उन्हें विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रबंधन की कमान सौंपी थी, जिसमें कुशल प्रबंधन से बबलू ने पार्टी नेतृत्व का दिल जीत लिया था, यही वजह है कि उन्हें पार्टी प्रवक्ता जैसी अहम जिम्मेदारी मिली है।
——-
मिन्नी चहल

previous post