आगरा। जिला रस्साकसी संघ के तत्वाधान में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में 26 जुलाई प्रथम जिला रस्साकशी चैंपियनशिप शुरू हो रही है। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों से लगभग 45 प्रविष्टियां विभिन्न भार वर्गों में हो चुकी हैं। मुकाबले काफी दिलचस्प होने वाले हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह राणा ने बताया कि पहले दिन सुबह 9:00 बजे से खिलाड़ियों का प्रिल्यूड स्कूल में वेट होगा। प्रतियोगिता के सभी स्टैंडर्ड को पूर्ण करने के बाद टीम 27 जुलाई को प्रातः 8 बजे से आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकेगी।
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता ने सभी टीमों से अनुरोध किया है कि वह प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।

previous post