The Beats
Image default
Uncategorized

शिफाली अग्रवाल के सिर सजा मिसेज तीज का ताज

अंकिता शर्मा एकेडमिक में शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा।
कलाकुंज स्टूडियो की ओर से अग्रवाल मोबाइल सेल के तत्वावधान में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में पंजाबी सभ्याचार, पारंपरिक लोकसंस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत की जीवंत झलक देखने को मिली। कार्यक्रम ने नारी शक्ति, लोकपरंपराओं और समुदायिक सहभागिता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।

इस रंगारंग समारोह का प्रमुख आकर्षण रहा “मिसेज तीज प्रतियोगिता”, जिसमें प्रतिभागी महिलाओं ने पारंपरिक पंजाबी परिधानों, आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति और सजीव अभिव्यक्ति के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस प्रतियोगिता में शेफाली साहिल अग्रवाल को “मिसेज तीज 2025” का खिताब प्राप्त हुआ।
परमजीत कौर को फर्स्ट रनर अप और नविता को सेकंड रनर अप के खिताब से सम्मानित किया गया। इन सभी विजेताओं को विशेष रूप से पारंपरिक पंजाबी अंदाज़ में ताज पहनाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में शामिल रहीं एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन की सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. नीना गर्ग, पंजाबी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर रमनप्रीत कौर, और प्रसिद्ध एंकर मिन्नी चहल। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए महिलाओं के उत्साह, आत्मबल और सांस्कृतिक जुड़ाव को सराहा।
अग्रवाल वूमेन सेल की अध्यक्ष भावना बंसल ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से दो महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने हाल ही में उपलब्धियां हासिल कर मोगा का नाम रोशन किया है:
अंकिता शर्मा, जिन्होंने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत हुई पहली परीक्षा में जिला टॉप किया।
एलिजा, जो महज 6 माह की उम्र में एक पंजाबी फिल्म में डेब्यू कर चुकी हैं।
दोनों को स्मृति चिन्ह और सार्वजनिक सम्मान के साथ प्रोत्साहित किया गया।

पारंपरिक विरसे की सौंधी खुशबू से महका माहौल
कार्यक्रम स्थल पर पंजाबी विरसे की प्रतीक वस्तुओं – जैसे फुलकारी, चक्की, चरखा, पीतल-तांबे के बर्तन, पारंपरिक पंजाबी आभूषण, और पारंपरिक खाने को सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया गया था। महिलाओं ने इन वस्तुओं के साथ उत्साहपूर्वक सेल्फी खिंचवाई और विरसे के प्रति अपने जुड़ाव को महसूस किया। ग्रुप डांस और पंजाबी संगीत की थाप पर महिलाएं देर तक झूमती रहीं, जिससे पूरा वातावरण हर्षोल्लास और सांस्कृतिक आत्मीयता से भर गया।
इस भव्य आयोजन को साकार रूप देने में विभिन्न संगठनों और व्यक्तित्वों का योगदान रहा इनमें
रिजक फूड प्राइवेट लिमिटेड के सरदार डी.एस. भुल्लर, श्री अश्वनी गुप्ता आईडीएफसी बैंक की मनविंदर कौर उर्फ मनु शहजाद सैलून के शहजाद,तनिष्क ज्वेलर्स इन सभी सहयोगियों ने आयोजन के सफल संचालन और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related posts

पांच सदस्यीय समिति की भर्ती पर सवाल उठाने वालों को पहले खुद का रिकॉर्ड दिखाना चाहिए – इकबालदीप हैरी

The Beats

विपरीत परिस्थितियों में जीएसटी पर राहत देकर पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा:जीवन गुप्ता

The Beats

आगरा के डॉ. सुशील गुप्ता को मिला नीसा इंटरनेशनल लाइफटाइम एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025

The Beats

Leave a Comment