कलाकुंज स्टूडियो ने अवार्ड आफ ऑनर से किया सम्मानित
नये नियमों के लागू होने पर कठिन दौर में अंकिता ने हासिल की ये सफलता
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। नये नियमों के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के घोषित बीए पहले सेमिस्टर की परीक्षा परिणामों में एसडी कॉलेज फॉर वूमेन की छात्रा अंकिता शर्मा के 9.04 एसजीपीए (सेमेस्टर ग्रेड पॉइंट एवरेज) प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। अंकिता की इस सफलता के लिए द बीट्स न्यूज नेटवर्क व अग्रवाल वूमेन सेल की ओर से आयोजित तीज उत्सव में अवार्ड आफ ऑनर के अवार्ड से सम्मानित किया।
प्रतिभाशाली छात्रा अंकिता शर्मा को ये सफलता उस समय मिली है जब इस बार नये नियम लागू होने के बाद यूनीवर्सिटी का परीक्षा परिणाम काफी निराशाजनक रहा है। परीक्षा परिणामों को लेकर खुद कॉलेजों के प्रिंसिपल हैरान हैं। प्रिंसिपलों को एक प्रतिनिधिमंडल भी परीक्षा परिणामों को लेकर वाइस चांसलर से मुलाकात कर चुका है। इस दौर में अंकिता शर्मा ने खुद को साबित कर ये दिखा दिया है कि विद्यार्थियों को हर परीक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए सही मायने में वे तभी ंमनचाही सफलता हासिल कर सकते हैं।
अंकिता शर्मा को अवार्ड आफ ऑनर का ये सम्मान एसडी कालेज फॉर वूमेन की रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ.नीना गर्ग, एसडी कालेज की पंजाबी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर रमनप्रीत कौर, आईडीएफसी बैंक की अधिकारी मनविंदर कौर मनु ने अपने हाथों से उन्हें सम्मान चिंह सौंपा। इस मौके पर अग्रवाल वूमेन सेल की प्रदेश अध्यक्ष एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य भावना बंसल एवं स्टोरी टेलर व एंकर मिन्नी चहल भी मौजूद थीं।
