22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Events

एसडी कॉलेज की अंकिता ने बीए प्रथम सेमेस्टर में किया जिला टॉप


कलाकुंज स्टूडियो ने अवार्ड आफ ऑनर से किया सम्मानित
नये नियमों के लागू होने पर कठिन दौर में अंकिता ने हासिल की ये सफलता
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। नये नियमों के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के घोषित बीए पहले सेमिस्टर की परीक्षा परिणामों में एसडी कॉलेज फॉर वूमेन की छात्रा अंकिता शर्मा के 9.04 एसजीपीए (सेमेस्टर ग्रेड पॉइंट एवरेज) प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। अंकिता की इस सफलता के लिए द बीट्स न्यूज नेटवर्क व अग्रवाल वूमेन सेल की ओर से आयोजित तीज उत्सव में अवार्ड आफ ऑनर के अवार्ड से सम्मानित किया।
प्रतिभाशाली छात्रा अंकिता शर्मा को ये सफलता उस समय मिली है जब इस बार नये नियम लागू होने के बाद यूनीवर्सिटी का परीक्षा परिणाम काफी निराशाजनक रहा है। परीक्षा परिणामों को लेकर खुद कॉलेजों के प्रिंसिपल हैरान हैं। प्रिंसिपलों को एक प्रतिनिधिमंडल भी परीक्षा परिणामों को लेकर वाइस चांसलर से मुलाकात कर चुका है। इस दौर में अंकिता शर्मा ने खुद को साबित कर ये दिखा दिया है कि विद्यार्थियों को हर परीक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए सही मायने में वे तभी ंमनचाही सफलता हासिल कर सकते हैं।
अंकिता शर्मा को अवार्ड आफ ऑनर का ये सम्मान एसडी कालेज फॉर वूमेन की रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ.नीना गर्ग, एसडी कालेज की पंजाबी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर रमनप्रीत कौर, आईडीएफसी बैंक की अधिकारी मनविंदर कौर मनु ने अपने हाथों से उन्हें सम्मान चिंह सौंपा। इस मौके पर अग्रवाल वूमेन सेल की प्रदेश अध्यक्ष एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य भावना बंसल एवं स्टोरी टेलर व एंकर मिन्नी चहल भी मौजूद थीं।

Related posts

मक्खन बराड़ की अगुवाई में बाढ़ प्रभावित गांवों में जारी राहत अभियान

The Beats

आपदा में अवसर तलाश न करें सोनू सूद: डॉ हरजोत कमल

The Beats

कान्हा पहुंचे प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, जयकारों से गूंजा स्कूल कैंपस

The Beats

Leave a Comment