सबसे पहले, सबसे सटीक
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। आखिरकार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पद की कमान पूर्व विधायक एवं पंजाब भाजपा के प्रदेश सचिव डॉ हरजोत कमल के हाथों में पार्टी नेतृत्व ने थमा दी है।
जिला चुनाव अधिकारी ने यह घोषणा सोमवार को भाजपा के नवनिर्मित जिला कार्यालय में की।
डॉ हरजोत कमल ने जिला अध्यक्ष पद की घोषणा होते ही सबसे पहले मीडिया से बात करते हुए कहा पार्टी ने उन पर जो विश्वास किया है उस विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी सक्रिय करेंगे, उन्हें पार्टी के काम में लगाएंगे। हर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी क्योंकि जमीन से जुड़ा कार्यकर्ता जब तक मजबूत नहीं होगा जब तक उसमें जिम्मेदारी का भाव नहीं आएगा पार्टी संगठन को मजबूत नहीं किया जा सकता है।
डॉ हरजोत कमल ने कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है कि पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीमांत गर्ग, राकेश शर्मा, विनय शर्मा, विजय शर्मा, त्रिलोचन सिंह गिल जैसे पुराने भाजपा के जिला अध्यक्षों का अनुभव का लाभ मिलेगा इन सब के साथ मिलकर वे पार्टी के हित में काम करेंगे। इन सबसे ऊपर उठकर उनका प्रमुख काम होगा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से मोगा जिले के अंदर जो भी काम हो रहे हैं उन्हें जनता के सामने लाया जाएगा। हम नकारात्मक राजनीति में विश्वास नहीं रखते हैं लेकिन जनता के सामने सच्चाई लाकर रहेंगे, मोगा में सबसे अच्छा प्राइमरी स्कूल दत्त रोड से शिफ्ट होकर कच्चा दोसांझ रोड पर बना है उसमें 84 लाख की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार की है, जिले की हर ब्लॉक में लाइब्रेरी बननी है यह केंद्र सरकार की योजना है। 75 सरोवर विकसित करके मोगा में गिरते भूजल को बचाने की योजना केंद्र सरकार की है, जिले के 85 गांव में स्वच्छ पानी पहुंचने की योजना 3 साल पहले लागू हो चुकी है। वह केंद्र सरकार की है। 100 साल बाद रेलवे स्टेशन की कायाकल्प हो रही है वह केंद्र सरकार की है। जनता में ये संदेश जरूर पहुंचाएंगे कि असल में पंजाब का हितैषी कौन है? कुछ पार्टियां झूठ का सहारा लेकर लोगों को भ्रमित कर रही है लेकिन अब यह चलने नहीं दिया जाएगा। नगर निगम में विकास के नाम पर लगी लूट को अब और नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा इस सारी चीजों को सड़कों पर आकर बेनकाब करेगी।

previous post