आढ़ती एसोसिएशन ने शिअद के जिलाध्यक्ष बनने पर निहाल सिंह को भी किया सम्मानित
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। आढ़ती एसोसिएशन मोगा ने नई दाना मंडी स्थित एसोसिएशन के आफिस में पंजाब यूथ डवलपमेंट बोर्ड का डायरेक्टर रविंदर सिंह गिल को बनाने पर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही निहाल सिंह भुल्लर को शिअद का जिलाध्यक्ष बनाने पर स्वागत किया गया।
आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर जैन ने कहा कि आढ़ती एसोसिएशन सिर्फ व्यवसाय नहीं करती है वह सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी है, आढ़त का व्यवसाय समाज के हर वर्ग से जुड़ा हुआ है, इस व्यवसाय को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत रहती है, ऐसे में समाज में कोई भी गणमान्य अगर किसी भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभालता है, तो आढ़ती एसोसिएशन उसके साथ खड़े होकर एक सौहार्द व भाईचारे का माहौल तैयार करती है, ताकि आढत का व्यवसाय बिना किसी व्यवधान के जारी रह सके।
इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव राहुल गर्ग व एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
–
