जन्माष्टमी पर्व पर भव्य आयोजन
मटकी फोड़ बना मुख्य आकर्षण
आगरा, 14 अगस्त। (द बीट्स न्यूज नेटवर्क)।
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस इस मौके पर कान्हा का स्वरूप बने कलाकार पूरे स्कूल कैंपस में बृज की अनुपम छठा बिखेर रहे थे।
जन्म की नाट्य प्रस्तुति के दौरान पूरा स्कूल केंपस कन्हैया के जयकारों से गूंज उठा।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा की बच्चों को अपनी परंपरा, अपने तीज त्योहार और संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर स्कूल कैंपस में कराए जाते हैं।
विद्यालय परिसर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता एवं प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने भगवान कृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बालकृष्ण को झूला झुलाया और सभी के लिए खुशी, प्रेम, समृद्धि एवं शांति की कामना की।
सभा में उपस्थित अभिभावक, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से मधुर स्वर में श्रीकृष्ण आरती गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने प्रिल्यूडियंस ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी मनमोहक अदाओं से सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद एंड्रोमेडा सदन के छात्रों ने शिव के कृष्ण दर्शन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी, जबकि अन्य विद्यार्थियों ने कृष्ण स्तुति पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। जन्माष्टमी पर्व का मुख्य आकर्षण मटकी फोड़ कार्यक्रम रहा, जिसमें उत्साह और रोमांच चरम पर था।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें —
इंटर हाउस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
द्वितीय जिला रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025
अंग्रेज़ी वाद-विवाद प्रतियोगिता
डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन प्रतियोगिता
एसओएफ ओलंपियाड में जिले में प्रथम रहे श्लोक सेठ
विद्यालय के प्रधानाचार्य को मिला एस.ओ.एफ एक्सीलेंस अवार्ड
निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने अपने उद्बोधन में सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें निष्काम भाव से कर्म करने की प्रेरणा देता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है।
कार्यक्रम का संचालन एंड्रोमेडा सदन की छात्रा अमायरा एवं ट्विंकल बंसल ने किया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।