79वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता ने बच्चों को देश के प्रति कर्तव्य का बोध कराया
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा: प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा, भारत को समृद्ध देश बनाने की प्रतिबद्धता व पर्यावरण सरंक्षण के संकल्प के तीन रंगों में रंगा हुआ नजर आया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता ने बच्चों को प्रेरित किया कि समृद्ध भारत के लिए अपने कर्तव्यों को हर पल बोध होना बहुत जरूरी है। महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर स्वतंत्र भारत हमें सौंपा है, अब हमें वैसा ही जज्बा समृद्ध भारत बनाने के लिए दिखाना होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो.दया किशोर हाजरा, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. चीनू अग्रवाल, अतिथिगण डॉ. शुभि दयाल (प्रधानाचार्या सनफ्लाॅवर पब्लिक स्कूल), विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशक सुनीता गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने विद्यालय क्रीड़ांगण में राष्ट्रगान के साथ सलामी देते हुए ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का बखूबी संचालन छात्रा अंशिका मिश्रा व श्रुति चंद्रा ने किया।
छात्र प्रमुख जसनूर सिंह ने आजाद भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का वर्णन किया। नर्सरी से यूकेजी. के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं।
इस मौके पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका अक्षरा का विमोचन किया गया। पत्रिका की प्रमुख संपादक रूपाली शर्मा ने कहा कि यह पत्रिका छात्रों के सृजनात्मक कौशल की अभिव्यक्ति है।
इस अवसर पर विद्यालय में अंतर्सदनीय एकल व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें चारों सदनों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में गुंजन मित्तल, रुचि शर्मा व नमिता गुप्ता की सराहनीय उपस्थिति रही। छात्रों ने देशभक्ति के गीतों के माध्यम से सभी को देशभक्ति के रस से सराबोर कर दिया।
प्रतियोगिता के सोलो डांस में
के प्रथम वर्ग में अमात्या कतरौलिया (प्रथम)
कर्णिका जैन (द्वितीय)
त्रिशाला कपूर (तृतीय)
द्वितीय वर्ग में
विहानी धमीजा (प्रथम)
सौम्या जैन (द्वितीय)
आदित्य वर्मा (तृतीय)
सामूहिक नृत्य में
एंड्रोमेडा हाउस (प्रथम)
पेगेसिस हाउस (द्वितीय)
फीनिक्स हाउस (तृतीय)
ओराॅयन हाउस (चतुर्थ)
इस अवसर पर इंटरेक्ट क्लब, एसओएफ एक्सीलेंस अवार्ड व फन फिएस्टा के भी पुरस्कार वितरित किए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रेष्ठ और अखंड भारत के लिए एकता तथा विविधता का समर्थन करना प्रत्येक भारतवासी की जिम्मेदारी है, जिसके लिए अपनी क्षमता का संवर्धन देश हित के लिए करने हेतु सभी देशवासियों को तत्पर रहना चाहिए।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को आज़ादी का महत्व बताते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण के प्रति संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया तथा स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट अतिथि ने छात्रों को प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भारतवर्ष को और अधिक उन्नत एवं शक्तिशाली देश बनाने के लिए स्वयं के कर्तव्यों का बोध होना आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को देश का भावी कर्णधार बताते हुए अपने अधिकारों के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में पर्यावरण के प्रति दायित्वों को लेकर भी सजग एवं सचेत किया।
अंत में विद्यालय के अक्स बैंड की प्रस्तुति से वातावरण देशभक्ति के भावों से गुंजायमान हो उठा। तत्पश्चात उप छात्रा प्रमुख अर्शिया मखीजा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
——