7.7 C
New York
Thursday, Jan 8, 2026
The Beats
Image default
Events Uncategorized

संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की बरसी पर मोगा से बड़े जुलूस के रूप में पहुंचेंगे कार्यकर्ता:मक्खन बराड़


लोगोंवाल में 20 को होगी बरसी, प्रदेश भर से पहुंचेगे अकाली नेता
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की सालाना बरसी 19 अगस्त को दाना मंडी लोंगोवाल में बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी जाएगी। इस कार्यक्रम में मोगा जिले से बड़ी संख्या में अकाली नेता शामिल होंगे। धर्मकोट के हलका इंचार्ज बरजिंदर सिंह बराड़ मक्खन इस कार्यक्रम को लेकर लगातार अकाली कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा संख्या में चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन स.बरजिंदर सिंह बराड़ मक्खन ने बताया कि ये आयोजन
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह तथा पंथ की बेटी बीबी सतवंत कौर (चेयरपर्सन पंथक काउंसिल) की अगुवाई में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी की ओर से सभी ज़िलो में व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। मोगा जिले से भी बड़ी संख्या में अकाली कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे।
हलका धरमकोट के इंचार्ज और पूर्व चेयरमैन बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ ने बताया कि ज़िले के हर इलाके से कार्यकर्ताओं को जोशपूर्ण ढंग से इकट्ठा किया जा रहा है। सभी कार्यकर्ता 20 अगस्त की सुबह 10 बजे बुग्गीपुरा चौक पर एकत्र होंगे और वहां से बड़ी रैली के रूप में लोंगोवाल की ओर रवाना होंगे।
बराड़ ने बताया कि पार्टी ने ज़िला स्तर पर विशेष टीमें गठित की हैं, जो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और यात्रा की तैयारियों को संभाल रही हैं। इस दौरान बसों और अन्य वाहनों की व्यवस्था भी की गई है, ताकि सभी कार्यकर्ता आसानी से लोंगोवाल पहुंच सकें। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान कई धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह और चेयरपर्सन बीबी सतवंत कौर सहित वरिष्ठ अकाली नेता सिख कौम और पंजाब के मुद्दों पर संबोधित करेंगे। बराड़ ने विशेष रूप से युवाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की और कहा कि संगतें अपने स्तर पर भी लोंगोवाल समारोह में शामिल हों।
उन्होंने कहा कि संत लोंगोवाल का राजनीतिक और सामाजिक योगदान सिख राजनीति में मील का पत्थर बनकर हमेशा याद रखा जाएगा।
——–

Related posts

मोगा की पुरानी दाना मंडी, बाग गली का एमएलए ने किया निरीक्षण

The Beats

सेंट एंड्रयूज स्कूल को चार में से तीन वर्गों में स्वर्ण पदक

The Beats

‘अभिक्षेत्र’ के मौके पर प्रिल्यूड स्कूल परिसर स्वर लहरियों से गूंजा

The Beats

Leave a Comment