जसकरण सिंह को मिला कनाडा का स्टडी वीज़ा
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। रेड सफायर इमीग्रेशन चक्कीवाली गली ने हामद वाला गांव निवासी जसकरण सिंह का कनाडा का स्टडी वीज़ा लगवाने में सफलता हासिल की है।
रेड सफायर इमीग्रेशन की टीम ने 2 रिफ़्यूजल केस के बाद जसकरण सिंह का स्टडी वीज़ा कनाडा के लिए स्वीकृत कराया।
रेड सफायर इमीग्रेशन के डायरेक्टर विकास कपूर ने बताया कि रेड सफायर इमीग्रेशन की टीम ने ग्राहकों फाइल को अत्यंत ध्यान और ईमानदारी के साथ प्रोसेस किया जिसके परिणामस्वरूप ये सफलता मिली।”
जसकरण सिंह को स्टडी वीजा मिलने पर परिवार और परिचितों में खुशी की लहर है। उन्होंने कनाडा जाने का सपना पूरा होने पर रेड सफायर टीम का धन्यवाद किया।
डायरेक्टर विकास कपूर ने जसकरण सिंह को वीज़ा प्राप्त होने पर शुभकामनायें दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
