The Beats
Image default
Uncategorized

जसकरण सिंह को मिला कनाडा का स्टडी वीज़ा

जसकरण सिंह को मिला कनाडा का स्टडी वीज़ा
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। रेड सफायर इमीग्रेशन चक्कीवाली गली ने हामद वाला गांव निवासी जसकरण सिंह का कनाडा का स्टडी वीज़ा लगवाने में सफलता हासिल की है।
रेड सफायर इमीग्रेशन की टीम ने 2 रिफ़्यूजल केस के बाद जसकरण सिंह का स्टडी वीज़ा कनाडा के लिए स्वीकृत कराया।
रेड सफायर इमीग्रेशन के डायरेक्टर विकास कपूर ने बताया कि रेड सफायर इमीग्रेशन की टीम ने ग्राहकों फाइल को अत्यंत ध्यान और ईमानदारी के साथ प्रोसेस किया जिसके परिणामस्वरूप ये सफलता मिली।”
जसकरण सिंह को स्टडी वीजा मिलने पर परिवार और परिचितों में खुशी की लहर है। उन्होंने कनाडा जाने का सपना पूरा होने पर रेड सफायर टीम का धन्यवाद किया।
डायरेक्टर विकास कपूर ने जसकरण सिंह को वीज़ा प्राप्त होने पर शुभकामनायें दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

जिंदगी की नाव मंझदार में फंसी, तब जुगाड़ काम आई

The Beats

पांच सदस्यीय समिति की भर्ती पर सवाल उठाने वालों को पहले खुद का रिकॉर्ड दिखाना चाहिए – इकबालदीप हैरी

The Beats

भगवान से भी श्रेष्ठ भगवत नाम:स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी

The Beats

Leave a Comment