-अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता के पहले दिन दोनों वर्गों में 18 प्रतियोगियों का चयन-
24 को होगा फाइल मुकाबला, भव्य समापन समारोह में विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार
आगरा, 23 अगस्त।
दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में शनिवार को संगीत व लोकगीतों की मधुर स्वर लहरियों से संपूर्ण परिसर गूंज उठा, मौका था, बहुप्रतीक्षित द्विदिवसीय अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता ‘अभिक्षेत्र’ का। कार्यक्रम का भव्य आगाज हुआ। पूरा विद्यालय परिसर संगीत की स्वर लहरियों से गूंज उठा। यह आयोजन विद्यालय के संस्थापक शिक्षक, बहुआयामी कलाकार व समर्पित संगीतकार अभिषेक मिश्रा की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने विद्यालय के विकास में अपने जीवन के 19 महत्वपूर्ण वर्ष समर्पित किए।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन आगरा के 25 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में दो प्रमुख श्रेणियां सम्मिलित रहीं – ‘स्वरांजलि’ (गायन प्रतियोगिता) और ‘नाद’ (वाद्ययंत्र प्रतियोगिता)। गायन प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रसिद्ध संगीतज्ञ सुरेंद्र प्रताप सिंह व गुंजन पंडित, जबकि वादन प्रतियोगिता के निर्णायक अभिषेक वर्मा व पंकज वर्मा रहे।
छात्रों की सुरमयी प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। दिनभर चले चयन चरण के अंत में दोनों श्रेणियों में कुल 18 प्रतिभागी चयनित किए गए, जो 24 अगस्त को प्रतियोगिता के अंतिम चरण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
स्वरांजलि प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों में साकेत शर्मा, नंदिनी शर्मा, मनोज पांडे, रत्नम रायज़ादा, हिमांशु देव सिंह, रिदिम चतुर्वेदी, रोशनी राजपूत, वैष्णवी सिंह, भानु प्रताप सिंह राजावत और प्रत्याशा सांडिल्य शामिल हैं। वहीं नाद प्रतियोगिता में मयंक सिंह, ज़ेनाज़ जोसफ, आशु कुमार, आलेख सक्सेना, शगुन, अनमोल शर्मा, अर्नव कुमार एवं कुमार हरिदेव चयनित हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “हर बच्चा अपने आप में विशेष होता है। हमें बस उस छिपी हुई प्रतिभा को पहचान कर निखारना होता है।”
इस संगीतमय अवसर को शुभांजली पालीवाल, गीता बैजल, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, प्रमुख शैक्षणिक समन्वयिका डॉ. रश्मि गांधी और अर्पणा सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति ने और अधिक भव्य बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं अर्जरागिनी सारस्वत, अनन्या वर्मा, आरोही श्रीवास्तव एवं गौरांगी गर्ग ने शिक्षिका प्रीति डेंबला व अर्सला नदीम के निर्देशन में किया।