द बीट्स न्यूज़ नेटवर्क
धर्मकोट। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन बरजिंदर सिंह बराड़ ने हल्का धर्मकोट के बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने गांववासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि अकाली दल की टीमें प्रभावित इलाकों में हर संभव सहायता के लिए लगातार काम कर रही हैं।
बरजिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि सतलुज नदी में बढ़ते दबाव और भारी वर्षा के चलते कई गांवों में बाढ़ ने तबाही मचाई है। खेतों में खड़ी फसलें और पशुओं का चारा नष्ट हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उनकी टीम की ओर से पीड़ित परिवारों तक साफ पीने का पानी, तिरपाल, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा रही हैं।
उन्होंने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से अपील की कि धर्मकोट के बाढ़ प्रभावित गांवों को सरकारी राहत सूची में शामिल किया जाए, ताकि पीड़ित परिवारों को लंबे समय तक सहायता मिल सके।
इस अवसर पर जोगिंदर सिंह पप्पू काहनेवाला, जसविंदर सिंह मनैस खंभे, नंबardar नछत्तर सिंह ढोलणियां, मनफूल सिंह लाड़ी मस्तेवाला, गुरजंत सिंह नंबardar, चमकौर सिंह मोगे वाला, मेजर सिंह रऊवाला, पूर्व सरपंच रंजीत सिंह राणा डायरेक्टर, गुरजंत सिंह चाहल, तेजिंदर सिंह गिल, जसवीर सिंह, जतिंदर सिंह, गुरजंत सिंह, इकबालदीप सिंह हैरी सहित कई अकाली नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने मिलकर पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद जारी रखने और राहत कार्यों को और तेज करने का संकल्प लिया।
इस राहत अभियान ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच आशा की नई किरण जगाई है। ग्रामीणों ने बरजिंदर सिंह बराड़ और अकाली दल की टीम का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क 7087570105