हरियाणा में महिलाओं को ₹2100 प्रति माह देने की घोषणा के बाद अब तो पंजाब सरकार अपना चुनावी वायदा याद करे
द बिट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ हरजोत कमल सिंह ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को नसीहत दी है कि जिस प्रकार से हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हरियाणा की महिलाओं को ₹2100 प्रति माह देने की घोषणा की है, अब तो कम से कम भगवत मान सरकार को अपना चुनावी वायदा याद आ जाना चाहिए।
जिला अध्यक्ष डॉक्टर हरजोत कमल ने कहा है कि झूठ बोलकर महिलाओं को एक ₹1000 देने का वादा कर सरकार में आ जाना तो बहुत आसान है, लेकिन वादों पर अमल करना बहुत मुश्किल है पंजाब की भगवंत मान सरकार को याद करना चाहिए कि उनके का कार्यकाल 3:30 साल से ज्यादा का हो चुका है और नायब सिंह सैनी की सरकार को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन अपने चुनावी वादे को पूरा करने के किया है महिलाओं को ₹2100 प्रतिमा देने की घोषणा ही नहीं की है बल्कि अपनी घोषणा पर अमल भी शुरू कर दिया है वहीं दूसरी ओर उन्होंने सिर्फ अपना यही चुनावी बांदा पूरा नहीं किया है बल्कि 1984 के दंगा पिड सिख परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया है और सरकार के स्तर पर उसका उसे पर अमल भी शुरू कर दिया है।
भाजपा नेता डॉक्टर हरजोत कमल ने कहां है की आम आदमी पार्टी की सरकार चाहे वह दिल्ली में रही हो चाहे वह पंजाब में होअब हर पंजाबी जान चुका है कि यह सरकार झूठ के बुनियाद पर बनती है और झूठ बहुत ज्यादा समय तक चल नहीं सकता है पंजाबी बहुत ही दिल की अमीर हैं वह प्यार केवल पर आप कुछ भी उनसे हासिल कर सकते हो लेकिन झूठ और फरेब उनके दिल को इतना गहरा सदमा दे जाता है कि एक बार पंजाबियों ने ठान ली तो इस सरकार को चला करने में देर नहीं करेंगे उनके साथ धोखा हुआ है वही आम आदमी पार्टी की सरकार अब भी योजना बना रही है कि एक बार फिर पंजाब के लोगों को गुमराह करके फिर से पंजाब में सट्टा बना ले लेकिन अब उनका यह सपना पूरा नहीं होने वाला है आम आदमी पार्टी की सरकार की योजना है कि चुनाव सिर्फ जब 6 महीने या उससे कम रह जाएंगे उसे समय वह₹1000 देने की घोषणा कर सकती है क्योंकि तब वह जानती है कि इसकी घोषणा पर अमन होने में होने तक चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी और उनकी घोषणा लागू नहीं हो पाएगी लेकिन जनता को गुमराह करने में भी सफल हो सकते हैं लेकिन अब यह सपना आम आदमी पार्टी की सरकार देखना बंद कर।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर हरजोत कमल ने कहा है की खुद को पंजाबी होने का फक्र करने वाले भगवत मानसिंह क्या बता सकते हैं 1984 दंगा पीड़ितों के सिखों के परिवारों के लिए उन्होंने क्या किया है नायब सिंह सैनीहरियाणा के मुख्यमंत्री ने 101 पीड़ित परिवारों के सदस्यों को नौकरी देने का फायदा किया है और एक संदेश भी दे दिया है कि भारतीय जनता पार्टी जब पंजाब में सरकार बनाएगी तो हर दंगा पीड़ित सिखों के परिवारों को नौकरी भी मिलेगी उसको इंसाफ भी मिलेगा।
