22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

राष्ट्रीय खेल दिवस:खेलों के रंग में रंगा प्रिल्यूड, छात्रों की टीम बनी विजेता


महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम: प्रिल्यूड में बनी राष्ट्रीय स्तरीय पिच

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा, 29 अगस्त।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र बनाम शिक्षक क्रिकेट मैच तथा मिनी ओलंपिक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव एवं शैक्षणिक प्रमुख डॉ. रश्मि गांधी ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर की। तत्पश्चात छात्रा गीत अग्रवाल व कुमार सुहावन ने राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

क्रिकेट मैच में कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्र-शिक्षकों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबले में छात्रों की टीम विजेता रही। विजेता खिलाड़ियों अर्श, आरव, आर्यन जैन, आर्यन गौतम, देवेंद्र प्रताप, प्रतीक, आरुष, अंशराज, अक्षत, सार्थक, अजितेश, गौरव, सक्षम, शिद्दत और आरुष गुप्ता को ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं आरुष बघेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इसके साथ ही कक्षा छः से आठ के लिए बैगलेस डे का आयोजन हुआ। मिनी ओलंपिक में बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता, रस्साकशी और म्यूज़िकल चेयर में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए टाई एंड डाई वर्कशॉप का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रशिक्षिकाएँ स्वाति तनेजा और मनिका मत्ता ने बच्चों को नई कलात्मक तकनीक सिखाई।

विद्यालय निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट पिच का निर्माण किया गया है। यहाँ उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, आगरा द्वारा इंटर जोनल गर्ल्स अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु टीम का चयन किया जाएगा।

कार्यक्रम की सफलता में एन.एस. कुशवाहा, अभि सिरोही, काजल वासुदेवा, ऋषभ गौतम, सुनीत कौर तथा कक्षा छः से आठ के शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

— ✍️ द बीट्स न्यूज़ नेटवर्क

Related posts

मोगा जिला भाजपा की बागडोर डॉ.हरजोत कमल के हाथों में

The Beats

कपूरथला–हुसैनपुर रेलखंड पर जलभराव से ट्रेन सेवाएं बाधित

The Beats

विपरीत परिस्थितियों में जीएसटी पर राहत देकर पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा:जीवन गुप्ता

The Beats

Leave a Comment