Wednesday, Jan 7, 2026
The Beats
Image default
Events

भाजपा जिला कार्यालय में सुखमनी साहिब पाठ, बाढ़ पीड़ितों की राहत व विश्व कल्याण की कामना


जिलाध्यक्ष डॉ हरजोत कमल ने कराया धार्मिक आयोजन
द बी्टस न्यूज नेटवर्क
मोगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मोगा में सोमवार को सुखमनी साहिब के पाठों के बाद भोग डाला गया। यह आयोजन पंजाब में आई बाढ़ से पीड़ित परिवारों की राहत, भाजपा की चढ़दी कला तथा नए जिला कार्यालय की स्थापना के उपलक्ष में विश्व कल्याण की कामना के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संगत को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. हरजोत कमल ने कहा कि इस समय न केवल पंजाब बल्कि पूरा देश बाढ़ की चपेट में है। बड़ी संख्या में लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं। ऐसे में अरदास है कि ईश्वर पीड़ितों को इस संकट से जल्द राहत प्रदान करें और उनका जीवन पुनः सामान्य हो सके।
उन्होंने कहा कि तेज बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में संगत का पहुंचना पंजाब की विशेषता को दर्शाता है। यहां जब भी किसी के कल्याण के लिए अनुष्ठान होता है तो लोग कठिनाइयों की परवाह किए बिना शामिल होते हैं। दो दिन से लगातार मोगा में बारिश हो रही है, फिर भी संगत भारी संख्या में उपस्थित रही। यह भावना समाज में सकारात्मक माहौल पैदा करती है और उम्मीद है कि जल्द ही लोग बाढ़ के संकट से उबरेंगे।
डॉ. कमल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पहले से ही प्रभावित क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रहे हैं और गुरु साहिब की अरदास से उन्हें और अधिक ऊर्जा व संबल प्राप्त होगा।
इस मौके पर पूर्व महामंत्री मुख्तार सिंह, पूर्व सरपंच लखवंत सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, राकेश शर्मा, पूर्व महामंत्री शमशेर सिंह कैला, वरिष्ठ नेता निधड़क सिंह बराड़, मंडल प्रधान धर्मकोट राव वरिंदर पब्बी, वरिष्ठ भाजपा नेता देवप्रिय त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय शर्मा, त्रिलोचन सिंह गिल, नगर कौंसिल के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल बंसल, राहुल गर्ग विक्की सितारा, खुखराना के पूर्व सरपंच गुरतेज सिंह, मोठा वाली के सरपंच हरनेक सिंह, तरसेम सिंह, थम्मन वाला से पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह, पूर्व सरपंच सतपाल कौर, पार्षद कुलविंदर कौर, कमलजीत कौर, हरमनदीप सिंह नीटा, जगसीर सिंह सीरा, सतनाम सिंह महेश्वरी, दीपक कौड़ा, संजीव लाला तायल, राज कौर, हितेश गुप्ता, इकबाल सिंह सहोता, गुरमीत सिंह सरना, पूर्व सांसद केवल सिंह, किसान नेता गुरमेल सिंह सरा, निर्मल मीनियां, डॉ. रमिंदर शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

The Beats

दीवाली की रात मोगा में जले ‘जागरूकता के दीये’

The Beats

एसडी कॉलेज की अंकिता ने बीए प्रथम सेमेस्टर में किया जिला टॉप

The Beats

Leave a Comment