22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

बरजिंदर मक्खन बराड़, विधायक मनप्रीत अयाली ने धुस्सी बांध का लिया जायजा


पशुओं के लिए चारा, पीड़ितों को जरूरी सामान किया वितरित
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। शिरोमणि अकाली दल की ओर से गठित पांच सदस्यीय कमेटी के नियुक्त ऑब्जर्वर और वरिष्ठ नेता बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ (पूर्व चेयरमैन पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन) लगातार बाढ़ पीड़ितों की सहायता में जुटे हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने विधायक मनप्रीत सिंह अयाली के साथ धुस्सी बांध और आसपास के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।
बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ और विधायक मनप्रीत अयाली ने दाना मंडी, पिंड भैणी में पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अकाली दल की टीमें हर समय उनकी मदद के लिए खड़ी हैं। इस मौके पर पिंड दौलेवाला, मोहरूवाला, परल्लीवाला, शेरेवाला, मंदर कलां और भैणी के जरूरतमंद परिवारों को विशेष तौर पर पशुओं के लिए असीस फीड के ट्रक में लाया गया पशु फीड वितरित किया । इसके साथ ही मदारपुर और संघेड़ा गांवों के लोगों को घरेलू वस्तुएं और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई।
बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाकर उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़ा करना है। विधायक मनप्रीत अआली ने भी पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर सहायता पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इस मौके पर गुरनाम सिंह विरक (पूर्व चेयरमैन), कुलदीप सिंह ए.डी.ओ., रजिंदर सिंह कपूरे, गुरजंत सिंह चाहल, बलदेव सिंह महिरों, अवतार सिंह महिरों, इकबालदीप होरी, हरजीवनपाल ढिल्लों, महिंदर सिंह (पूर्व सरपंच), बलजीत सिंह थिंद (सोशल मीडिया इंचार्ज), दलजीत सिंह, हरदियाल सिंह शाहवाला, दलजीत सिंह मदारपुर, बलविंदर संघेड़ा, सरूप सिंह संघेड़ा, सुखजिंदर सिंह भैणी, डॉ. जतिंदर सिंह कन्नियां (पूर्व सरपंच), जगीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पीड़ित परिवारों ने अकाली दल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मदद उनके लिए इस कठिन समय में बड़ी राहत साबित होगी। अकाली दल की टीमों ने आश्वासन दिया कि आगे भी इसी तरह पीड़ितों की सेवा और सहयोग जारी रहेगा।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क-7087570105

Related posts

जीनियस ट्राफी प्रिल्यूड स्कूल के आर्यन, श्लोक, अंशुमन, पिया के नाम रही

The Beats

आईएसएफ कालेज के यूथ फेस्ट में दिखी, लघु भारत की झांकी

The Beats

धर्मकोट के बाढ़ पीड़ितों को मक्खन बराड़ की टीम ने राहत सामग्री बांटी

The Beats

Leave a Comment