📰 मोगा की पुरानी दाना मंडी का निरीक्षण,
गेटों को मिलेगा नया विरासती रूप – विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा, 2 सितंबर।
लगातार बारिश के चलते मोगा की ऐतिहासिक पुरानी दाना मंडी का वर्ष 1906 में बना गेट बीते दिन क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। मंगलवार शाम को हलका विधायक डॉ.अमनदीप कौर अरोड़ा ने नगर निगम अधिकारियों संग मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दुकानदारों से मुलाकात की।
हालांकि नगर निगम या पीडब्ल्यूडी की टीम दे दोनों गेटों के क्षतिग्रस्त हिस्से का दूसरे दिन भी अभी स्थिति का जायजा नहीं लिया है कि उनकी कंडीशन क्या है दोबारा तो मलबा नहीं गिरेगा। इस बीच बाग गली के दुकानदारों ने अपनी रिस्क पर दुकानें खोल ली हैं। खोल ली हैं। बाग गली के 120 साल पुराने गेट के नीचे 15 दुकान चलती हैं मंगलवार को सुबह पुलिस ने खतरे को भांपते हुए एक गेट बंद करवा दिया था लेकिन दूसरे दिन दुकानदारों ने दुकान खोल ली हैं।
निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ. अरोड़ा ने कहा कि ये गेट न सिर्फ़ 120 वर्ष पुरानी विरासत का प्रतीक थे, बल्कि पंजाब के गौरवशाली इतिहास की झलक भी पेश करते थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जल्द ही यहां नए गेटों का निर्माण करवाकर उन्हें विरासत की पहचान देने वाला नया रूप दिया जाएगा, ताकि पंजाब की पुरानी संस्कृति और स्थापत्य कला की छवि बनी रहे।
विधायक ने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य मोगा शहर का सर्वपक्षीय विकास है। दाना मंडी के गेटों को विरासत का नया आयाम मिलेगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी इस धरोहर की पहचान बनी रहे।”
इस दौरान उन्होंने मंडी व सब्ज़ी मंडी के दुकानदारों से सीधा संवाद कर उनकी जन समस्याओं को सुना और नगर निगम अधिकारियों को मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105