The Beats
Image default
Events

संत निरंकारी मिशन ने बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा के लिए अस्थाई बंध किया तैयार


द बीट्स न्यूज नेटवर्क
फिरोज़पुर, 04 सितम्बर।
लगातार हो रही बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के कारण फिरोज़पुर में सतलुज दरिया के नज़दीकी गाँवों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं और दरिया किनारे बसे क्षेत्रों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
ऐसे कठिन हालात में संत निरंकारी मिशन शाखा फिरोज़पुर की ओर से धुसी बांध पल्ला मेघा से बस्ती रामलाल तक मिट्टी सेवा का आयोजन किया गया। मिशन के फिरोज़पुर ज़ोन के ज़ोनल इंचार्ज एन.एस. गिल और इंचार्ज गुरमीत सिंह जी ने जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा और आदेश अनुसार जहाँ भी आवश्यकता होती है, निरंकारी मिशन सेवा के लिए तत्पर रहता है।
सेवा के अंतर्गत फिरोज़पुर शाखा द्वारा 6 ट्रॉली मिट्टी बांध को मजबूत करने के लिए लगाई गई। इसी दौरान सेवादल की बहनों और संगत ने सत्संग भवन फिरोज़पुर शहर में मिट्टी के गट्टे भरने की सेवा की। इसके अलावा मिशन के सेवादार स्थानीय लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लगातार सेवा करते रहे।
इस सेवा कार्य में मिशन के समस्त सेवादल जवानों और संगत ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मिशन की यह सेवा लगातार जारी है।
स्थानीय निवासियों ने संत निरंकारी मिशन के इस निस्वार्थ कार्य की सराहना की और हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

केपीएस ने स्कूल के जिला टॉपर्स को बनाया स्कूल का ब्रांड एंबेसडर

The Beats

उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए मोगा की भावना बंसल को राज भवन में मिला सम्मान

The Beats

संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की बरसी पर मोगा से बड़े जुलूस के रूप में पहुंचेंगे कार्यकर्ता:मक्खन बराड़

The Beats

Leave a Comment