हार्मनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
फिरोजपुर: हार्मनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के चेयरमैन धर्मपाल बंसल एवं डायरेक्टर योगेश बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर चेयरमैन धर्मपाल बंसल ने कहा कि जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल करना है, तो हर व्यक्ति की पहली सीढ़ी शिक्षकों का सम्मान है, इतिहास गवाह है जो विद्यार्थी शिक्षकों का सम्मान करते हैं वह निश्चित रूप से जीवन में सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण एक श्रेष्ठ एवं महान पेशा है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अध्यापकों के प्रति कृतज्ञता व सम्मान का भाव प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ. सुमन ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में डॉ. मोनिका शर्मा का विशेष सहयोग रहा, जबकि डॉ. संदीप, डॉ. टिपू, डॉ. सिमर, डॉ. ज्योति, डॉ. सोमलता, डॉ. हिमांशु, डॉ. परवीन गोयल व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
—-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105