22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

पांचवे इंडक्शन प्रोग्राम में 30 छात्राओं को मिली उदयन शालिनी फैलोशिप

बेटियों के सपनों को मिली उड़ान, भविष्य की नई उम्मीद जगी
पांच छात्राओं को लैपटॉप भी किये गये वितरित

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा, 6 सितंबर।
उदयन शालिनी फैलोशिप के पांचवें इंडक्शन प्रोग्राम में सिर्फ 30 छात्राओं को 10-10 हजार रुपये की वार्षिक स्कॉलरशिप ही नहीं मिली, बल्कि कितने ही सपनों को पंख मिले, भविष्य की नई उम्मीदें जगीं। स्कॉलरशिप की राशि सीधे छात्राओं के खाते में जाएंगी। इसके अलावा रेनेसां ई-सर्विसेज प्रा.लि. की ओर से 5 योग्य छात्राओं को क्रोमबुक (लैपटॉप) भेंट किए गए।
इन लाभार्थी छात्राओं में मंतशा, नेहा शर्मा, वंशिका पाल, निहारिका और नर्गिश रहीं।
“बेटियों को शिक्षित कर ही देश का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सकता है।”इसी संदेश के साथ ‘उदयन केयर’ आगरा चैप्टर के पांचवां इंडक्शन प्रोग्राम शनिवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में पूरी गरिमा व भव्यता के साथ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके बाद विभिन्न बैच की शालिनियों (लाभार्थी छात्राओं) का चयन कर कैबिनेट का गठन किया गया। कैबिनेट में शाहीन निशा को हेड गर्ल, गुनगुन वर्मा को वाइस हेड गर्ल और अंजलि कुशवाह को सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर चुना गया।

बेटियों को मिला शिक्षा का सहारा
इस वर्ष आगरा की 30 बेटियों को ‘उदयन शालिनी फैलोशिप’ मिली।
समारोह में कल्याणम फाउंडेशन ने सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन प्रोजेक्ट लॉन्च किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रतिमा भार्गव ने सभी छात्राओं के नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा की, जबकि डॉ. गरिमा गुप्ता ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव पर प्रकाश डाला।

अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
मुख्य अतिथि डॉ. चीनू अग्रवाल (निदेशिका, फीलिंग माइंड्स) ने शालिनियों को सामाजिक-भावनात्मक अधिगम का महत्व बताया और मनोवैज्ञानिक फर्स्ट एड का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की घोषणा की।
संस्थापक प्रबंध ट्रस्टी डॉ. किरन मोदी ने छात्राओं को फेलोशिप का सर्वोत्तम उपयोग करने और हर कठिनाई का डटकर सामना करने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि दीपक शर्मा (ट्रस्टी, उदयन केयर) ने शिक्षा को जीवन का वास्तविक धन बताते हुए फाइव सी फार्मूला – कैरेक्टर, कन्विक्शन, करेज, कर्टेसी और कॉन्फिडेंस – अपनाने पर बल दिया।
सलाहकार समिति सदस्य डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि देशभर में 18 हजार से अधिक शालिनियां विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। उन्होंने सभी छात्राओं को आदर्श स्थापित कर समाज में नई पहचान बनाने की प्रेरणा दी।

रंगारंग प्रस्तुतियों से सजा मंच
समारोह में पूर्व शालिनियों के नृत्य व काव्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। जगप्रीत सिंह सचदेवा ने छात्राओं को शपथ दिलाई। अंत में मितिका मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

समाज का व्यापक सहयोग
कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्यजन, शिक्षाविद्, डॉक्टर और समाजसेवी मौजूद रहे जिनमें डॉ. नीलम मेहरोत्रा, प्रतिमा कुलश्रेष्ठ, डॉ. शेफालिका श्रीवास्तव, वंदना टंडन, एडवोकेट नम्रता मिश्रा, शशांक अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मुकेश मीरचंदानी समेत अनेक गणमान्य शामिल थे।
——–
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

प्रतिभा, समृद्ध भारत बनाने की प्रतिबद्धता, पर्यावरण सरंक्षण के संकल्प के तीन रंगों में रंगा प्रिल्यूड स्कूल

The Beats

प्रिल्यूड में प्रथम जिला रस्साकसी प्रतियोगिता आज से

The Beats

प्रिल्यूड स्कूल की पिच पर पहले ही दिन महिला खिलाड़ियों ने क्रिकेट कौशल से जीता दिल

The Beats

Leave a Comment