रेलवे न्यूज
कर्मचारियों की सेहत को लेकर रेलवे की पहल
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
फिरोजपुर:फिरोजपुर रेल मंडल में कर्मचारियों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वाणिज्यिक विभाग में सोमवार को वार्षिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन चिकित्सा विभाग की विशेषज्ञ टीम ने किया।
शिविर के दौरान कर्मचारियों की रक्तचाप, शुगर सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही, उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी दर्ज की गई, ताकि भविष्य में समय पर आवश्यक उपचार और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श उपलब्ध कराया जा सके।
करीब 40 अधिकारी एवं कर्मचारी इस शिविर में शामिल हुए और स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।
मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य का नियमित निरीक्षण करना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ कर्मचारी ही संगठन की मजबूती का आधार हैं।
——
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105