द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा,धर्मकोट
धर्मकोट के बाढ़ प्रभावित गांवों में भले ही दरिया के पानी का स्तर कम होने लगा है लेकिन प्रभावित लोगों की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में वरिष्ठ अकाली नेता एवं पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन बरजिंदर सिंह बराड़ मक्खन की टीम पूरी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बीच राहत और सेवा कार्य जारी रखकर उनमें एक उम्मीद बनाए हुए हैं।
पूर्व चेयरमैन बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ के नेतृत्व में टीम ने पहले दिन से ही बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े होकर सेवा की मिसाल पेश की है।
बरजिंदर सिंह बराड़ मक्खन ने कहा कि जब भी लोग प्राकृतिक आपदा से जूझते हैं, उनके साथ खड़ा होना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि टीम गांव-गांव जाकर परिवारों की जरूरतें जान रही है और उसी अनुरूप राहत सामग्री उपलब्ध करवा रही है।
अब तक टीम ने हलका धर्मकोट के प्रभावित सभी गांवों में राशन, पीने का पानी, दवाइयाँ, मवेशियों के लिए चारा और फीड वितरित किया है। इस सेवा अभियान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि राहत सामग्री रोज़ाना पहुँचाई जा रही है, जिससे पीड़ित परिवारों को बड़ा सहारा मिल रहा है।
आज के अभियान के तहत गांव मदारपुरा के सभी घरों में राशन किटें वितरित की गईं। इस मौके पर टीम मक्खन बराड़ के सक्रिय सदस्य इकबालदीप सिंह हैरी और वरिष्ठ नेता जोगिंदर सिंह पप्पू काहनेवाला ने राहत सामग्री लोगों तक पहुँचाई। प्रभावित परिवारों ने कहा कि यह मदद उनके लिए इस समय अमूल्य है क्योंकि बाढ़ ने उनकी ज़रूरी चीज़ें तबाह कर दी हैं।
इस अवसर पर जगीर सिंह संघेड़ा, दलजीत सिंह, पंकू मोगा समेत कई अन्य हस्तियाँ भी मौजूद रहीं। संगतों ने टीम की सेवा भावना की खुलकर सराहना की और कहा कि कठिन समय में टीम मक्खन बराड़ का काम बेमिसाल है, जो अन्य नेताओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।
बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ ने अंत में कहा कि टीम बाढ़ प्रभावित गांवों में तब तक सेवा जारी रखेगी, जब तक हर परिवार को दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद न मिल जाए। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस मानवीय कार्य में आगे आकर योगदान देने की अपील भी की।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105