The Beats
Image default
Uncategorized

टीम मक्खन बराड़ की बाढ़ पीड़ितों के लिए सेवा मुहिम लगातार जारी

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
धर्मकोट। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ की अगुवाई में हलका धर्मकोट के बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत कार्य लगातार जारी हैं। टीम हर रोज़ अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों तक राशन सामग्री, पीने का पानी और पशुओं के लिए चारा पहुँचा रही है।
सेवा गतिविधि के दौरान टीम ने गांव बोगेवालां और बडाला में प्रभावित परिवारों को राशन सामग्री वितरित की। इसके साथ ही पशुओं के लिए विशेष तौर पर चारे का प्रबंध भी किया गया।
बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ ने कहा कि बाढ़ के कारण लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है और पशुओं के लिए चारे की भी भारी कमी हो गई है। ऐसे समय में लोगों के साथ खड़े रहना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी टीम हलके के हर गांव तक पहुँचेगी और तब तक राहत कार्य जारी रखेगी जब तक बाढ़ पीड़ित परिवार अपने घरों में सामान्य जीवन व्यतीत करने लायक नहीं हो जाते।
इस अवसर पर राहत सामग्री वितरण में टीम मक्खन बराड़ के सक्रिय सदस्य इकबालदीप सिंह हैरी, सुखचैन सिंह, सरूप सिंह बडाला, दलजीत सिंह सहित कई अन्य सेवक विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता करना हर इंसान का मानवीय कर्तव्य है।
गांवों के लोगों ने भी टीम के योगदान की खुलकर सराहना की। गांव बोगेवालां के एक परिवार ने कहा कि बाढ़ की वजह से उनके पास न तो खाने के लिए अन्न बचा था और न ही पशुओं के लिए चारा, लेकिन टीम मखन बराड़ ने घर-घर पहुँचकर मदद दी जिससे उन्हें बड़ा सहारा मिला। वहीं बडाला गांव के युवाओं ने कहा कि उनके पास अब तक कोई बड़ी मदद नहीं पहुँची थी, लेकिन मक्खन बराड़ की टीम ने रोज़मर्रा की ज़रूरतें घर तक पहुँचाकर सच्ची सेवा की मिसाल पेश की है।
लोगों ने इस सेवा अभियान को सलाम करते हुए कहा कि मक्खन बराड़ की अगुवाई में चल रही यह सेवा मुहिम बाढ़ प्रभावित हज़ारों परिवारों के लिए बड़ा सहारा बन रही है।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

भगवान से भी श्रेष्ठ भगवत नाम:स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी

The Beats

आयुर्वेद दिवस पर हॉर्मनी आयुर्वेदिक कॉलेज में फ़ूड एक्सपो

The Beats

प्रिल्यूड स्कूल की पिच पर पहले ही दिन महिला खिलाड़ियों ने क्रिकेट कौशल से जीता दिल

The Beats

Leave a Comment