22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

मक्खन बराड़ ने फॉगिंग मशीनें व एक ट्रक राहत सामग्री और भेजी

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
धर्मकोट (मोगा)। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व चेयरमैन बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ की अगुवाई में टीम मक्खन बराड़ की बाढ़ पीड़ितों के लिए लगातार चल रही सेवा मुहिम जारी है। हलका धर्मकोट के वे गाँव, जहाँ बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, वहां पहले दिन से ही टीम ने राहत कार्यों को प्राथमिकता दी है।
इस सेवा मुहिम के तहत एक और ट्रक राहत सामग्री गाँवों में भेजी गई। इस सामग्री में राशन, दैनिक उपयोग की वस्तुएँ, गद्दे, बिस्तर, रसोई के बर्तन, राशन किट और अन्य ज़रूरी सामान शामिल था। इसके साथ ही लोगों को घातक बीमारियों से बचाने के लिए फॉगिंग मशीनें भी पहुँचाई गईं, ताकि गाँवों में मच्छरों और अन्य खतरनाक कीटों पर काबू पाया जा सके।
बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ ने बताया कि जिस दिन से हलका धर्मकोट के गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, उसी दिन से टीम मक्खन बराड़ लगातार राहत सामग्री, पशुओं के लिए चारा-फीड, कपड़े, तिरपाल, साफ़ पीने का पानी आदि वितरित कर रही है। इसके अलावा, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें हर गाँव में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को दवाइयाँ, मुफ्त स्वास्थ्य जांच और वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी से फैल रही गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करना बेहद आवश्यक है। इसी कारण अब बड़े स्तर पर फॉगिंग मशीनों का उपयोग किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य संकट से लोगों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर कई सक्रिय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इनमें जोगिंदर सिंह पप्पू कहानेवाला, हरदयाल सिंह, सुखविंदर सिंह दातेवाल (पूर्व चेयरमैन), गुरजंत सिंह चहल, गुरप्रीत सिंह भुल्लर, मलफूल सिंह लाडी मस्तेवाला, बलजिंदर सिंह जलालाबाद, झंडा सिंह सरपंच, इकबालदीप सिंह हैरी, गुरमीत सिंह मल्ला, मास्टर संतोष सिंह, दिलबाग सिंह हैप्पी भुल्लर, गुरप्रीत सिंह हेयर, बलजीत सिंह थिंद, जसविंदर सिंह मनैश (सोशल मीडिया इंचार्ज), नरिंदर सिंह जलालाबाद समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ ने इस मौके पर कहा कि टीम मक्खन बराड़ का मुख्य उद्देश्य बाढ़ पीड़ितों के दुख-दर्द में भागीदार बनना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह सेवा सिर्फ एक-दिन की नहीं बल्कि लगातार तब तक जारी रहेगी, जब तक प्रभावित परिवार अपने घरों में वापस चैन और सुविधा से नहीं बस जाते।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

राष्ट्रीय खेल दिवस:खेलों के रंग में रंगा प्रिल्यूड, छात्रों की टीम बनी विजेता

The Beats

मोगा में प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिनिधि के रूप में केन्द्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल 15 को

The Beats

ਬਾਢ਼ ਪੀੜਤਾਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਲਈ ਆਰ.ਐਸ. ਡੱਲਾ ਆਏ ਅੱਗੇ

The Beats

Leave a Comment