द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। अग्रवाल समाज सभा की बैठक में 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाने का फैसला किया गया। जयंती पूरे देश भर में मनायी जाएगी, मोगा में भी भव्य आयोजन किया जाएगा।
बैठक में समाज के बड़ी संख्या में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से महाराजा अग्रसेन जयंती के भव्य आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया।
सभा में निर्णय लिया गया कि जयंती उत्सव को सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने, व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने तथा आयोजन को सफल बनाने का कार्य करेगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि समाज के सदस्य आगामी 7 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में आयोजित वार्षिक मेले में सामूहिक रूप से शामिल होंगे। इस अवसर पर समाज के कई सदस्यों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए और जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक का संचालन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय कंसल ने किया। अंत में सभी ने मिलकर महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलते हुए समाज में एकता और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105