The Beats
Image default
Uncategorized

सतगुरु माता जी का पावन संदेश प्रतियोगियों ने प्रभावी ढंग से संगत तक पहुंचाया


द बीट्स न्यूज नेटवर्क
फिरोजपुर। संत निरंकारी मिशन के फिरोजपुर जोन के संत निरंकारी सत्संग भवन, फिरोजपुर में जोन स्तरीय अंग्रेजी भाषा में गीत, कविता, नाटक और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने बड़े ही मार्मिक व प्रभावी अंजाद में अपनी कविता, गीत व नाटक के माध्यम से सतगुरु माता जी का पावन संदेश संगत तक पहुंचाया।
प्रतियोगिता का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन जोनल इंचार्ज एनएस गिल की देखरेख में हुआ, जिसमें जोन की सभी शाखाओं से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मुख्य वक्ता चंडीगढ़ से पहुंचे नरपाल सिंह जी ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का संदेश देते हुए कहा कि भक्ति की भावना भाषा पर निर्भर नहीं है। हमें हर भाषा और हर इंसान का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी का उदाहरण देते हुए समझाया कि जब हम दूसरों की भाषा और संस्कृति का सम्मान करते हैं, तभी हमारा भी सम्मान होता है।
उन्होंने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज पूरी मानवता को ईश्वर का बोध कराते हुए प्रेम, स्नेह, सहयोग, भाईचारे और कृतज्ञता के साथ जीने की प्रेरणा दे रही हैं। भक्ति के लिए विशेष समय निकालने की आवश्यकता नहीं, बल्कि गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारियों के बीच भी ईश्वर स्मरण और विनम्रता की भावना बनाए रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ब्रह्मज्ञानी व्यक्ति कभी अंधविश्वास में नहीं पड़ता और ईश्वर का आश्रय लेकर हर स्थिति में कृतज्ञता का भाव रखता है। निरंकार से जुड़कर ही जीवन में सच्चा आनंद और समर्पण संभव है।
कार्यक्रम के अंत में जोनल इंचार्ज एन.एस. गिल और ज्ञान प्रचारक गुरमीत सिंह जी ने श्री नरपाल सिंह जी सहित सभी प्रमुखों, संयोजकों, गणमान्य व्यक्तियों और समस्त संगत का आभार व्यक्त किया।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

आईएसएफ कालेज में यूथ फेस्ट ‘जागृति-एक-अहसास’ 27 को

The Beats

डॉ हरजोत कमल के हाथ में जिला भाजपा की कमान

The Beats

प्रिल्यूड परिसर में सजी रचनात्मकता की रंगभरी दुनिया

The Beats

Leave a Comment