The Beats
Image default
Uncategorized

रेलवे में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान संकल्प के साथ शुरू


दो अक्तूबर तक चलेगा अभियान, पहले दिन शपथ के बाद मंडल कार्यालय में की सफाई

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
फिरोजपुर। भारतीय रेलवे ने सार्थक पहल करते हुए
17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया है, पहले दिन मंडल कार्यालय में रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। ये अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा।
अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया जाएगा। 2 अक्टूबर को “स्वच्छोत्सव” थीम के साथ इसका समापन होगा।
अभियान के तहत 25 सितंबर को “श्रमदान – एक दिन, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें आम नागरिकों की भी भागीदारी कर स्वच्छता में योगदान देंगे।
17 सितंबर को मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने मंडल कार्यालय प्रांगण में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके बाद फिरोजपुर कैंट स्टेशन के सिक लाइन क्षेत्र में उनके नेतृत्व में व्यापक श्रमदान किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंंधक ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सेवा भाव और गांधीजी के आदर्शों से प्रेरणा लेने का अवसर भी है।
अभियान के अंतर्गत फिरोजपुर मंडल में रेलवे स्टेशनों, कॉलोनियों, कार्यालयों, स्वास्थ्य इकाइयों और रेलवे ट्रैक को विशेष रूप से चिन्हित कर साफ-सफाई की जा रही है। वहीं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त जन-जागरूकता के लिए मैराथन, साइक्लोथन, खेल प्रतियोगिताएं और वृक्षारोपण अभियान भी आयोजित होंगे। बच्चों और युवाओं में स्वच्छता के प्रति चेतना जगाने हेतु कविता, निबंध, पेंटिंग, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी और जिंगल प्रतियोगिताएं स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों में कराई जा रही हैं।
2 अक्टूबर को इस अभियान का समापन होगा, जब पूरे देश के साथ फिरोजपुर मंडल भी महात्मा गांधी के स्वच्छता और सेवा के आदर्शों को नमन करेगा।
——–
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

आगरा के होनहार छात्र अविनाश व नव्य मेहरोत्रा ने मैथ्स जीनियस 2025 में रचा इतिहास

The Beats

प्रशासन की एकता यात्रा में भाजपा डॉ.हरजोत के नेतृत्व में होगी शामिल

The Beats

“दीपों की रोशनी में जगमगाया जिला भाजपा परिवार

The Beats

Leave a Comment