सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण भी वितरित किए
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
फिरोजपुर। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत फिरोजपुर रेल मंडल की ओर से लुधियाना, अमृतसर, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट और फिरोजपुर कैंट सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों व स्वास्थ्य इकाइयों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना सहगल के मार्गदर्शन में किया गया।
इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों (सफाई मित्रों) के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। शिविरों में कर्मचारियों को सुरक्षा किट और आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए। साथ ही चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई, ताकि सफाई मित्रों के शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके और उनमें जागरूकता बढ़ाई जा सके।
इस पहल के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच, परामर्श और समय पर पहचान एवं उपचार पर विशेष ध्यान दिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि फिरोजपुर मंडल अपने अग्रिम पंक्ति के इन स्वच्छता कर्मियों के कल्याण और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मी रेलवे परिसरों में स्वच्छता और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनके योगदान को नमन किया जाता है।
–
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105
