22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Events

एक व्यक्ति के अपराध की आड़ में पूरे समुदाय को गलत ठहराना मानवता के खिलाफ: डॉ हरजोत

एक व्यक्ति के अपराध की आड़ में पूरे समुदाय को गलत ठहराना मानवता के खिलाफ: डॉ हरजोत
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. हरजोत कमल ने कहा है कि किसी एक व्यक्ति के अपराध की आड़ में पूरे समाज या भाईचारे को कटघरे में खड़ा करना न केवल अनैतिक है बल्कि मानवता के भी खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पंजाब की पहचान बड़े दिल और बड़े सोच वाले लोगों की है, इसलिए किसी समुदाय को सामूहिक रूप से दोषी ठहराना पंजाबियत के स्वभाव के विपरीत है।
हाल की कुछ घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. कमल ने कहा कि जो लोग प्रवासी भाइयों को बाहर निकालने की बात कर रहे हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना काल में जब प्रवासी अपने-अपने प्रदेश लौट गए थे तो बाद में पंजाबवासियों को ही उन्हें सम्मानपूर्वक वापस बुलाना पड़ा था। फूलमालाओं से उनका स्वागत कर अपनी गाड़ियां भेजकर वापस लाना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग खुद भी बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग प्रदेशों—गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश आदि में कारोबार करते हैं। विदेशों तक पंजाबी समुदाय ने अपनी पहचान बनाई है। कनाडा ‘मिनी पंजाब’ बन चुका है, इंग्लैंड, दुबई, अमेरिका समेत तमाम देशों में पंजाबी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। ऐसे में अगर किसी प्रदेश या देश में कोई एक व्यक्ति गलती करता है तो पूरे समाज को गलत ठहराना उचित नहीं।
डॉ. हरजोत कमल ने स्पष्ट कहा कि बाहरी प्रदेशों से आने वाले प्रवासी भाइयों के बिना आज पंजाब में खेतीबाड़ी भी मुश्किल हो जाएगी। पंजाब की संस्कृति समझने वाले लोग कभी भी ऐसी संकीर्ण सोच नहीं रख सकते। कुछ ही लोग हैं जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, और उनका यह कृत्य निंदनीय है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि पंजाब और भारतवासियों को गर्व करना चाहिए कि जिस इंग्लैंड ने वर्षों तक भारत पर राज किया, आज उसी देश में भारतीय मूल का व्यक्ति प्रधानमंत्री रहा है। ऐसे उदाहरण हमारी असली ताकत और पहचान को दिखाते हैं।
डॉ. कमल ने कहा कि समय आ गया है कि समाज में नफरत फैलाने की बजाय पंजाब की सुख-समृद्धि, असली पहचान और खोए गौरव को वापस लाने के लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए। तभी पंजाब तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ सकेगा।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

भाजपा नेता डॉ हरजोत कमल ने स्वास्थ्य व शिक्षा पर घेरा भगवंत मान सरकार को

The Beats

प्रवासियों ने भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए खोला दिल

The Beats

मोगा जिला भाजपा को मिलेगा जल्द नया अध्यक्ष

The Beats

Leave a Comment