22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Events

महाराजा अग्रसेन जयंती पर भजन संध्या आज


संध्या गर्ग के भजनों का रसास्वादन कर सकेंगे श्रोता, तैयारियां पूरी

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। अग्रवाल समाज सभा की बैठक कोटकपूरा रोड स्थित राम मंदिर में हुई जिसमें 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कंसल ने की। जिसमें सभी सदस्यों ने समय पर पहुंचकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महाराजा अग्रसेन जयंती का मुख्य आयोजन अयोध्या धाम श्री राम मंदिर में 22 सितंबर को किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। देर शाम तक चलेगा। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें संध्या गर्ग अपनी मधुर वाणी से भक्ति रस की वर्षा करेंगी।
कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज के प्रत्येक सदस्य को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है, ताकि आयोजन अनुशासित, भव्य और यादगार बन सके। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस पावन अवसर को मिलकर सफल बनाने का संकल्प लिया और समाज की एकता, संस्कृति एवं परंपरा को और सशक्त करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राहुल जिंदल, सौरव गोयल, राजकुमार गर्ग, कमल अग्रवाल, राजेंद्र सिंगल, हैप्पी सिंगल, निखिल मित्तल, आशु सिंगल, विपिन बांसल, दविंदर सिंगल, महेश बंसल, विजय सिंगला, राजन गोयल, सुरेंदर काउंसिल, केशव बंसल, लवली सिंगल, राजन मित्तल, विजय गोयल सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
अग्रवाल समाज सभा का यह प्रयास समाज में समरसता और परंपरा के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की भारी विजय को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल ने सत्य व नीतियों की विजय बताया

The Beats

मोगा की पुरानी दाना मंडी, बाग गली का एमएलए ने किया निरीक्षण

The Beats

राजिंदर सिंह डल्ला की टीम ने ढाई सौ कुंतल चारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भेजा

The Beats

Leave a Comment