The Beats
Image default
Uncategorized

आयुर्वेद दिवस पर हॉर्मनी आयुर्वेदिक कॉलेज में फ़ूड एक्सपो


महिला स्वास्थ्य जागरूकता लेक्चर में महिलाओं को सिखाये स्वस्थ रहने के गुर
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
फिरोज़पुर। 10वें आयुर्वेद दिवस समारोह के उपलक्ष्य में हॉर्मनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में रविवार को फ़ूड एक्सपो एवं महिला स्वास्थ्य जागरूकता लेक्चर का सफल आयोजन किया गया।
यह आयोजन कॉलेज निदेशक योगेश बंसल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन धर्मपाल बंसल एवं मैनेजमेंट सदस्य किरण बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति की सदस्य सीए प्रियांका जैन, शालू नंदन, प्रिंसिपल यूरो किड्स स्कूल, फिरोज़पुर की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामयी बना दिया।
कॉलेज के विद्यार्थियों ने आयुर्वेदिक आहार से जुड़े आकर्षक स्टॉल्स लगाकर उत्साहपूर्वक भागीदारी की। प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए नगद पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
महिला स्वास्थ्य पर विशेष जागरूकता लेक्चर डॉ. वर्षा (असिस्टेंट प्रोफेसर, स्त्री रोग विभाग) ने दिया। यह लेक्चर महिलाओं के लिए काफी उपयोगी रहा।
वहीं डॉ. साहिल गुलेरिया (असिस्टेंट प्रोफेसर, रस शास्त्र विभाग) ने आयुर्वेदिक निर्माणों पर अपना व्याख्यान दिया, जिसे खूब सराहा गया।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में कॉलेज के प्रशासक समीर गुप्ता का विशेष योगदान रहा, वहीं शिक्षकों का सहयोग भी सराहनीय रहा।
अंत में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुमन लता ने सभी विशिष्ट अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. सिमरप्रीत कौर, डॉ. रश्मि एवं डॉ. साहिल गुलेरिया के योगदान को भी विशेष रूप से रेखांकित किया गया।
यह आयोजन आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाने और महिला स्वास्थ्य को लेकर समाज में सकारात्मक संदेश देने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।
——-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

मक्खन बराड़ ने फॉगिंग मशीनें व एक ट्रक राहत सामग्री और भेजी

The Beats

जीएसटी सुधारों को जन-जन तक पहुंचाने को देवप्रिय त्यागी ने शुरू की पैदल यात्रा

The Beats

डॉ हरजोत कमल के हाथ में जिला भाजपा की कमान

The Beats

Leave a Comment