22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

आयुष अस्पताल में निशुल्क कैंप में 280 मरीजों का आयुर्वेदिक विधि से किया इलाज

आयुर्वेदिक पद्धति बिना साइड इफेक्ट बनाती है व्यक्ति को पूरी तरह स्वस्थ
द बीट्स न्यूज नेटवक
मोगा। पंजाब सरकार के आयुर्वेद विभाग की ओर से आयुर्वेदिक दिवस के मौके पर आयुर्वेदिक कैंप लगाकर 260 मरीजों का आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज किया गया, कैंप में मरीजों को निशुल्क उपचार दिया गया, जरूरतमंदों को दवाओं का भी वितरण किया गया। इस मौके पर कैंप में पहुंचने वाले मरीज व उनके साथ आने वाले लोगों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी डॉ. पलविंदर सिंह ने बताया कि
आयुर्वेद एक स्वस्थ जीवन जीने का महत्वपूर्ण रास्ता है। आयुर्वेद हमारे शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है। आयुर्वेदिक दवाओं के इस्तेमाल से जीवन सुखी, तनाव मुक्त, रोग मुक्त बनाता है। आयुर्वेद किसी भी तरह की बीमारियों के जड़ तक जाके उसे ठीक करने की क्षमता रखता है | आयुर्वेद के अनुसार मानव शरीर तीन ऊर्जा से संचालित होता है। अगर मानव शरीर में कफ, वात और पित्त संतुलित रहें तो शरीर स्वस्थ रहता है। हमारा शरीर पांच तत्वों से बना होता है, पृथ्वी, जल , वायु , अग्नि और आकाश। कफ, वात और पित्त इन पांचों के संयोजन से बनता है। आयुर्वेदिक दवा का मुख्य लाभ ये है की इनका कोई साइड इफेक्ट
नहीं होते हैं।
आयुष अस्पताल दुन्नेके में कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. पलविंदर सिंह एवं अस्पताल के समस्त स्टाफ ने भगवान धन्वंतरि की विधिवत पूजा अर्चना की गई, जिसके उपरांत हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया।
इसके पश्चात एक निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की गई और निःशुल्क दवाएं वितरित कीं। शिविर के दौरान निःशुल्क शुगर टेस्ट की सुविधा भी दी गई।
शिविर में लगभग 280 मरीजों की जांच की गई।
असिस्टेंट
मेडिकल आफीसर (एएमओ) डॉ. गुरप्रीत सिंह कैंप के आयोजन में उल्लेखनीय योगदान रहा। इस मौके पर
डॉ. भुपिंदरपाल सिंह, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. सिमरजीत कौर, डॉ. पवित्र कौर, डॉ. शविंदर सोनिया,डॉ. मीनू , डॉ. अर्जन सिंह (सभी एएमओ) व स्टाफ मौजूद था।
जिनमें मंदीप सिंह, गुरजिंदर सिंह, राजकुमार, अमनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह, वीरपाल, लखविंदर कौर, लखवंत कौर, शरणजीत कौर सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा से निभाई। कार्यक्रम के अंत में डॉ. पलविंदर सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यों को आयुर्वेद दिवस की बधाई दी और सफल आयोजन हेतु उनकी सराहना की।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

चार स्टेशनों पर लगीं 9 स्मार्ट प्लास्टिक बोतल क्रेशिंग मशीनें

The Beats

अमृतसर–तिरुवनंतपुरम साप्ताहिक एक्सप्रेस की समय-सारणी में बदलाव

The Beats

श्राद्ध का आज अंतिम दिन

The Beats

Leave a Comment