The Beats
Image default
Events

मक्खन बराड़ की अगुवाई में बाढ़ प्रभावित गांवों में जारी राहत अभियान

अब तक पहुंचे कई ट्रक राशन और पशुओं के लिए चारा, मेडिकल कैंप भी लगाए गए

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
धर्मकोट। हलका धर्मकोट के बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत और सेवा कार्य लगातार जारी हैं। पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ अकाली नेता बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ की अगुवाई में चल रही इस सेवा मुहिम के तहत अब तक दर्जनों ट्रकों के माध्यम से प्रभावित परिवारों को राशन और पशुओं के लिए चारा पहुँचाया जा चुका है।
मक्खन बराड़ की टीम के सदस्य इकबालदीप सिंह हैरी रोजाना बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर परिवारों की जरूरत के अनुसार आवश्यक सामग्री वितरित कर रहे हैं। परिवारों को आटा, दालें, चीनी, चाय पत्ती, साफ पानी और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं पशुओं के लिए बड़े पैमाने पर फीड और चारा सप्लाई किया जा रहा है।
बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ ने कहा कि बाढ़ के कारण गांववासियों के घरों और खेतों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, “ऐसे समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा होना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। जब तक लोग सामान्य जीवन में वापस नहीं लौट जाते, हमारी सेवा मुहिम लगातार जारी रहेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि टीम का उद्देश्य केवल राशन पहुंचाना ही नहीं, बल्कि प्रभावित परिवारों का दुख-दर्द सुनना और उनका मनोबल बढ़ाना भी है। “हम चाहते हैं कि किसी भी परिवार को यह महसूस न हो कि वे अकेले हैं।
इस दौरान हाड़ प्रभावित गांवों में मेडिकल कैंप भी लगाए जा रहे हैं, जहां डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच और आवश्यक दवाइयां मुफ्त दी जा रही हैं। साथ ही, बीमारियों से बचाव के लिए गांवों में फॉगिंग और दवा का छिड़काव भी दिन-रात जारी है।
गांववासियों ने मक्खन बराड़ और उनकी टीम के इन प्रयासों की खुलकर सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि टीम ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित परिवारों को समय पर राहत पहुँचाई। बुजुर्गों ने भी भावुक होकर कहा कि उन्होंने पहली बार किसी नेता को इस तरह नजदीकी से सेवा करते देखा है।
इस मौके पर जसवीर सिंह, बूटा सिंह, स्वर्ण सिंह, दलजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

सेंट एंड्रयूज स्कूल को चार में से तीन वर्गों में स्वर्ण पदक

The Beats

नृत्य कौशल में मोगा की नन्हीं नौनिधि ने लहराया सफलता का परचम

The Beats

पौधों के साथ पेड़ बनने तक का सफर तय करेंगे प्रिल्यूडियन्स

The Beats

Leave a Comment