22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

विपरीत परिस्थितियों में जीएसटी पर राहत देकर पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा:जीवन गुप्ता


जीएसटी की दरों में कमी होने के बाद बेस प्राइस बढ़ाने वालों को भाजपा नेता ने दी चेतावनी
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता ने कहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की दर कम करके मध्यम वर्ग और किसानों को जितनी बड़ी राहत दी है उसकी कल्पना तक कोई नहीं कर सकता था। यह इस नवरात्र पर दीवाली से पहले बड़ा तोहफा है। प्रधानमंत्री ने ये सब राहत उस समय दी है जब महंगाई को लेकर किसी प्रकार का पूरे देश भर में कोई आंदोलन नहीं कर रहा था। अमेरिका लगातार टैरिफ बढ़ाकर भारत के किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान कर रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के किसानों के हित में फैसला किया। मध्यम वर्ग के लोगों का हित सोचा।
प्रदेश उपाध्यक्ष बुधवार को मोगा में पार्टी के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी की दरों में कमी करके जिस तरह दैनिक जीवन में आने वाली जरुरी सामान में जीएसटी की दरों में कटौती कर मध्यम व गरीब वर्ग को बड़ी राहत दी है वह बड़ी राहत वाली बात है।
प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जीएसटी की दरों को लेकर वे किंतु परंतु ना करें, अगर वास्तव में सीएम मान किसानों का हित चाहते हैं तो अपने शासनकाल में डीजल पर ₹5 प्रति लीटर और पेट्रोल पर 7 रुपए लीटर टैक्स बढ़ाकर कीमत में बढ़ोत्तरी की है, उसे पांच रुपये प्रति लीटर कम करें, डीजल का प्रयोग किसान करते हैं, पंजाब सरकार के डीजल पर टैक्स से सीधा प्रभाव किसानों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि दूसरों पर आरोप लगाना बहुत आसान है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता कहा कि जीएसटी की दरों में कमी के बाद अगर कोई भी कंपनी या कोई भी निर्माता बेस प्राइस बढ़ाकर सामानों के दाम वही रखता है तो ऐसे मामले सामने आने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। घरों में होमडिलीवरी करने वाली कुछ कंपनियों ने जीएसटी में कमी की घोषणा के बाद दो दिन के लिए कीमतें कम कीं, लेकिन बाद में बेस प्राइज बढ़ाकर कीमत फिर से पुरानी रखी है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को हिदायत दी है कि वे ऐसे मामलों पर नजर रखें ताकि केंद्र सरकार की ओर से दी गई राहत का कोई गलत फायदा ना उठा सके।
बाद में उन्होंने शहर भर के व्यापारियों के साथ इस जीएसटी की दरों को लेकर गहन मंथन किया। साथ ही उनके सामने आने वाली समस्याओं को सुना व समाधान भी बताया, क्योंकि जीवन गुप्ता खुद व्यापारी हैं, वे व्यापारियों की समस्याओं को बेहतर ढंग से जानते हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ हरजोत कमल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, व्यापारी नेता देव प्रिय त्यागी, नगर कौंसिल के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर, वरिष्ठ नेता निधड़सिंह बराड़, मुख्त्यार सिंह आदि वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
———–
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
खबरें भेजने के लिए संपर्क करें-7087570105

Related posts

राष्ट्रीय खेल दिवस:खेलों के रंग में रंगा प्रिल्यूड, छात्रों की टीम बनी विजेता

The Beats

खूनदान कर पीएम मोदी का जन्मदिन मानवता की सेवा को किया समर्पित

The Beats

वाणिज्यिक विभाग में वार्षिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

The Beats

Leave a Comment