22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Events

ए़डीसी चारुमिता को चार्जशीट करने के मामले में नया मोड़

विवादों में आने के बाद जमीन के मुआवजे का भुगतान हुआ ही नहीं
पहले से अधिग्रहीत जमीन का एक व्यक्ति ने किया मालिकी का दावा, केस अदालत में
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। एडीसी व नगर निगम की कमिश्नर डॉ.चारुमिता को पीडब्ल्यूडी की जमीन अधिग्रहण के एवज में 3.7 करोड़ रुपये की मुआवजा मंजूर कर जारी करने के मामले में पीसीएस अधिकारी एडीसी डॉ.चारुमिता को चार्जशीट किये जाने के मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। सरकारी रिकार्ड में विवादास्पद जमीन का मुआवजा राशि का भुगतान किया ही नहीं गया है। वीरवार को इस मामले में बड़ा खुलासा होने के साथ ही एडीसी डॉ.चारुमिता के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश व झूठ से पर्दा उठ सकता है। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि 1963 में जिस जमीन को पीडब्ल्यूडी ने अधिग्रहीत किया था, बाद में उस जमीन के मालिक होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति ने मुआवजा राशि का भुगतान का क्लेम किया था। मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। जिसके चलते अभी तक मुआवजा राशि का भुगतान किसी को किया ही नहीं गया। पीडब्ल्यूडी द्वारा अधिग्रहीत इस जमीन को साल 2014 नेशनल हाइवे अथॉरिटी को स्थानांतरित किया गया था। इस जगह पर हाइवे का निर्माण शुरू करने की योजना तैयार हुई तो एक व्यक्ति ने खुद को जमीन का मालिक बताते हुए सरकार से मुआवजा राशि उसे देने का क्लेम हाईकोर्ट में कर दिया था।
—–
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

राधे राधे ट्रस्ट के रक्तदान कैम्प में 200 ने किया रक्तदान

The Beats

जिला भाजपा निकालेगी हर मंडल में तिरंगा यात्रा:डॉ.हरजोत कमल

The Beats

निवेश के मार्ग में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं: नील पराग

The Beats

Leave a Comment