22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Events

साहित्य, कला व खेल के संगम का आगाज 3 अक्टूबर से

अप्सा फिएस्टा 2025 का पोस्टर लोकार्पित

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के वार्षिक साहित्यिक, खेल एवं सांस्कृतिक फिएस्टा 2025 के पोस्टर का भव्य एवं गरिमामयी समारोह में लोकार्पण हुआ।
इस बार फिएस्टा की शुरुआत 3 अक्टूबर को कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल से होगी, 17 अक्टूबर को सेंट एंड्रयूज स्कूल में पुरस्कार वितरण के साथ इसका समापन होगा।

साहित्य, कला और खेल का संगम
वार्षिक फिएस्टा में इस वर्ष छात्रों के लिए ड्रॉइंग-पेंटिंग, निबंध लेखन (हिंदी व अंग्रेजी), वाद-विवाद, रंगोली, फैंसी ड्रैस, कोलाज, एल्यूक्यूशन, कलात्मक लेखन, क्विज़, एकल व समूह गायन-नृत्य जैसी साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल की गई हैं। वहीं खेलकूद में ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, जिमनास्टिक, स्वीमिंग और टेबल टेनिस जैसी 17 प्रतियोगिताएं होंगी।

“प्रतिभागिता ही सफलता की पहली सीढ़ी”
अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में अनुशासन, सहयोग और भाईचारे जैसे गुण विकसित करने में सहायक होते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार प्रतियोगिताओं को 11-12 कक्षा व 9 व 10 वीं कक्षा के वर्ग में बांटा गया है। ताकि अधिक से अधिक छात्रों को समान अवसर मिल सके। संयुक्त सचिव व फिएस्टा समन्वयक त्रिलोक राणा ने जानकारी दी कि साहित्यिक व सांस्कृतिक फिएस्टा की 16 गतिविधियां 42 वर्गों में 26 विद्यालयों में होंगी, जिनमें 557 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
वहीं खेलकूद फिएस्टा की 17 गतिविधियां 41 वर्गों में 21 विद्यालयों में आयोजित की जाएंगी, जिनमें 1374 विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस तरह कुल 1931 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
सचिव डॉ. गिरधर शर्मा ने कहा कि इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण के तहत सभी पत्राचार ई-मेल के माध्यम से ही होंगे। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि यदि किसी विद्यालय के छात्र एक भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं तो उस विद्यालय को प्रतिभागिता ट्रॉफी दी जाएगी।
कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने बताया कि फिएस्टा का उद्देश्य 10 हजार से अधिक छात्रों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा—
“जीत और हार परिस्थितियों पर निर्भर करती है, लेकिन प्रतिभागिता ही जीवन में सफलता की पहली सीढ़ी है।” सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
इस मौके पर अप्सा पदाधिकारियों के साथ डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. गिरधर शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह राणा, पुलकित सचदेवा, युवराज राणा, सुमित उपाध्याय, पूर्णिमा सिंह, डी.के. अधिकारी, राजीव शर्मा, कोमल, अंजलि पाठक, अपूर्वा परिहार, पंकज अग्रवाल, मुकेश शर्मा और विवेक शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
——-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

पौधों के साथ पेड़ बनने तक का सफर तय करेंगे प्रिल्यूडियन्स

The Beats

भाजपा नेता डॉ हरजोत ने दी पंजाब सरकार को नसीहत

The Beats

उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की भारी विजय को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल ने सत्य व नीतियों की विजय बताया

The Beats

Leave a Comment