22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

नवाचार, संस्कार व मनोरंजन की संगम स्थली बना प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल

-ओवरनाइट कैंप में तैराकी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, रात में गरबा से झूमा प्रिल्यूड परिसर-
-लगातार 21 साल से ओवरनाइट कैंप की परंपरा को निभा रहा भारत का एक मात्र स्कूल

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत करते हुए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में वार्षिक रात्रि शिविर (ओवरनाइट कैंप) का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं उल्लास के साथ किया गया। बीते 21 वर्षों से यह शिविर विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास, सहयोग, प्रेम और भाईचारे जैसे जीवनोपयोगी मूल्यों को संजोने की प्रेरणा देता आ रहा है। इस वर्ष शिविर 27 सितंबर शनिवार को अपराह्न 2:30 बजे से 28 सितंबर रविवार प्रातः 10 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के लगभग 550 विद्यार्थियों ने अभिभावकों से दूर विद्यालय परिसर में रात्रि व्यतीत कर एक अनोखा अनुभव प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, शलभ गुप्ता, ईशा गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि डॉ. शरद गुप्ता व डॉ. रुचि गुप्ता सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
शिविर का शुभारंभ स्विमिंग पूल पर आयोजित वार्षिक तैराकी प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें नन्हे बच्चों से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने उमंग और जोश के साथ शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता एवं पारंपरिक खेलों में विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
रात्रि शिविर का मुख्य आकर्षण रहा रास गरबा—जहां सांस्कृतिक विरासत और सामूहिक उत्साह का अद्भुत रंग बिखरा। मां दुर्गा की आरती के साथ गरबा का शुभारंभ हुआ और रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे विद्यार्थियों और शिक्षकों ने लोक संगीत की थाप पर झूमते कदमों से एकता और सौहार्द का संदेश दिया। मनोरंजन से सजी इस शाम के बाद सभी ने सामूहिक भोज का आनंद लिया और फिर रात्रि विश्राम से पहले बच्चों को स्वास्थ्यवर्धक दूध पिलाया गया।
अगली सुबह विद्यार्थियों ने योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक व आत्मिक विकास का संदेश आत्मसात किया। इसके बाद रचनात्मक कला गतिविधियों — जैसे वॉल हैंगिंग, जूट कला, पेपर बैग, दीप सज्जा आदि के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता और नवाचार को प्रदर्शित किया, जिसने सभी का मन मोह लिया।
समापन सत्र में विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिए और उनके प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के अक्स बैंड की शानदार प्रस्तुति व फिनाले गीत के साथ शिविर का समापन उल्लास और गर्व के भाव के साथ हुआ।
यह रात्रि शिविर न केवल विद्यार्थियों के लिए एक मनोरंजक अनुभव रहा, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और धरोहर को सहेजने की एक प्रेरणादायी पहल भी सिद्ध हुआ—जो उनके व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक अमूल्य कदम है।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

देशव्यापी सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा के कैंपों में मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

The Beats

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत सहित ढाई सौ नेता हिरासत में, शाम को छोड़ा

The Beats

बीए अब कंप्यूटर साइंस में होगी, डा.मानिक कालेज में एडमीशन शुरू

The Beats

Leave a Comment