The Beats
Image default
Events

सेंट एंड्रयूज स्कूल को चार में से तीन वर्गों में स्वर्ण पदक

अप्सा फिएस्टा 2025
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में ताईक्वाडों में दिखा जोश व उमंग


द बीट्स न्यूज
आगरा। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) की ओर से आयोजित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक फिएस्टा 2025 के अंतर्गत ताइक्वांडो (बालक/बालिका वर्ग) में खिलाड़ियों ने ताईक्वांडो कौशल दिखाकर अपनी प्रतिभा की धाक जमाई।
प्रतियोगिता 8 व 9 अक्टूबर को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ
आयोजित की गई।
प्रतिभागी विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में अद्भुत जोश, फुर्ती और खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे —
कनिष्ठ वर्ग (बालक)
🥇 सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर
🥈 ऑल सेंट्स जूनियर हाई स्कूल
🥉 गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II)

वरिष्ठ वर्ग (बालक)
🥇 गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II)
🥈 सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल
🥉 इंडियन एरा स्कूल

कनिष्ठ वर्ग (बालिका)
🥇 सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर
🥇 ऑल सेंट्स जूनियर हाई स्कूल
🥈 गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II)
🥉 कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल
🥉 ऑल सेंट्स स्कूल, कहरई

वरिष्ठ वर्ग (बालिका)
🥇 सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर
🥈 गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-II)
🥉 ऑल सेंट्स स्कूल, कहरई

इस प्रतियोगिता में कुल 113 पदक वितरित किए गए — जिनमें 28 स्वर्ण, 29 रजत और 56 कांस्य पदक शामिल रहे।

विद्यालय के निदेशक एवं अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि “किसी भी खेल में केवल तकनीक ही नहीं, बल्कि हौसला, अनुशासन और जुनून सफलता की असली कुंजी हैं। खेल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, धैर्य और टीम भावना का विकास करते हैं।” उन्होंने कहा कि अप्सा प्रत्येक वर्ष अपने फिएस्टा के अंतर्गत लगभग 2500 से 3000 पुरस्कार और पदक प्रदान करती है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं इशिता सिंह और गौरांगी गर्ग ने बड़े ही रोचक ढंग से किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ. रश्मि गांधी, नरेंद्र कुशवाह, अभि सिरोही, काजल वासुदेवा, रिषभ गौतम एवं अन्य खेल प्रशिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में डॉ. गिरधर शर्मा, कर्नल अपूर्व त्यागी, प्रवीण बंसल, नीरज अग्रवाल, रूपेश श्रीवास्तव, डॉ. जीएस राणा, सुमित गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रदर्शन की सराहना की।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570106

Related posts

पूर्व पार्षद गुरमिंदर जीत सिंह बबलू आम आदमी पार्टी के बने जिला प्रवक्ता

The Beats

बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ की अगुवाई में बाढ़ पीड़ित गांव में राहत कार्य जारी

The Beats

नेस्ले इंडिया के अधिकारियों ने सरकारी प्राईमरी स्कूल का किया दौरा

The Beats

Leave a Comment