The Beats
Image default
Uncategorized

मॉर्निंग वॉक पर भी अब राधे राधे

-भजन संध्या ‘मन की बात सांवरे के साथ’ का निमंत्रण सुबह सैर करने वालों को भी पहुंचा
-हर तरफ होने लगी श्याम प्रभु की बात, तैयारियां जोरों पर, आयोजकों में उत्साह व उमंग
द बीट्स न्यूज
मोगा। श्याम प्रभु के दूत अब सुबह की सैर करने वालों तक भी जा पहुंचे हैं, मार्निंग वॉक करने वालों को भी श्याम प्रभु खाटू वालों को समर्पित भजन संध्या-‘मन की बात, सांवरे के साथ’ के निमंत्रण कार्ड पहुंचे तो नेचर पार्क में सैर करने वालों के बीच भी श्याम प्रभु की बात शुरु हो गई।
भजन संध्या 2 नवंबर को होनी है, लेकिन उसकी गूंज अब हर गली मौहल्ले, घर, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ सुबह की सैर करने वालों तक पार्कों में भी पहुंचने लगी है, कार्ड के साथ ही श्याम प्रभु की चर्चा भी सबकी जुबान पर होने लगी है।
श्याम प्रेमियों की ओर से 2 नवंबर को पुरानी दाना मंडी में आयोजित की जाने वाली चौथी “मन की बात सांवरे के साथ” विशाल भजन संध्या की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र शहर के प्रमुख समाजसेवियों, धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के नेताओं एवं शहरवासियों को वितरित किए जा रहे हैं।
श्याम प्रेमी अंकुर गुप्ता, हनी अग्रवाल, गगन मित्तल, संजय गोयल, शमन गोयल,राजिंदर गर्ग, अनिल सिंगला,विशाल शर्मा,मदन लाल,अमित धीर,विकास सैनी,दिनेश बंसल,गौरव गोयल,राजेश सिंगल, रोम, रंधीर गोयल, भूपिंदर ने बताया कि 1 नवंबर को श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की भव्य निशान व कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे शहर में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बनाएगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में श्याम बाबा का अलौकिक दरबार व श्रृंगार मुख्य आकर्षण रहेगा। भव्य भजन संध्या में भजन सम्राट शुभम-रूपम (कोलकाता), अधिष्ठा-अनुष्का (मध्य प्रदेश), युवी चोपड़ा (यमुनानगर) और सुखदेव सांवरा (मोगा) जैसे प्रसिद्ध भजन गायक अपनी मधुर वाणी में श्याम बाबा का गुणगान करेंगे।
इस आयोजन को लेकर शहरभर में सजावट, प्रबंध व प्रचार की तैयारियां पूरे जोश के साथ चल रही हैं।
——-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने रचा इतिहास, भारतीय विद्यापीठ को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त

The Beats

धर्मकोट हलके में बाढ़ में ध्वस्त घरों का पुनर्निर्माण कार्य जोरों पर:मक्खन बराड़

The Beats

मेयर प्रवीन पीना एक्शन मोड पर, कोर एरिया बढ़ाकर शहरवासियों को दी बड़ी राहत

The Beats

Leave a Comment