
द बीट्स न्यूज
मोहाली। मोगा के प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन सिंगला के बेटे लविश सिंगला को प्रिंटिंग कैटगरी व समाजसेवा के क्षेत्र में नवीन सिंगला के उत्कृष्ट कामों को देखते हुए पंजाब रतन अवार्ड से अलंकृत किया गया।
पंजाबी जागरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ये लविश सिंगला को ये सम्मान पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सौंपा। “रत्न पंजाब अवॉर्ड 2025” का आयोजन मोहाली के रेडिसन रेड होटल में भव्यता व गरिमामयी माहौल में हुआ। गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
सम्मान समारोह में मोगा के प्रख्यात समाजसेवी एवं “ग्रेट पंजाब प्रिंटर्स” के डायरेक्टर नवीन सिंगला के पुत्र लविश सिंगला का समाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं का जिक्र किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें विशेष सम्मान-पत्र और ट्रॉफी भेंट की गई।
नवीन सिंगला मोगा शहर के उन चुनिंदा समाजसेवियों में से हैं जिन्होंने सदैव लोक-कल्याण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है। वे वर्षों से धार्मिक, शैक्षिक और सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। उन्होंने गरीब परिवारों की सहायता, छात्रों के लिए शैक्षिक सुविधाओं के विस्तार, धार्मिक स्थलों के विकास, स्वच्छता अभियानों, रक्तदान शिविरों और पर्यावरण संरक्षण जैसी अनेक सामाजिक मुहिमों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
नवीन सिंगला का मानना है कि “समाजसेवा केवल शब्दों तक सीमित नहीं, बल्कि यह जीवन का एक उद्देश्य है।” उनके नेतृत्व में ग्रेट पंजाब प्रिंटर्स केवल एक औद्योगिक इकाई नहीं रही, बल्कि समाजसेवा का केंद्र बन चुकी है।
पुरस्कार प्राप्ति के अवसर पर नवीन सिंगला ने पंजाबी जागरण परिवार का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल उनके परिवार का नहीं, बल्कि पूरे मोगा शहर का गौरव है। समाजसेवा मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा है वे जीवनभर इसी राह पर चलते रहेंगे। उनका उद्देश्य नई पीढ़ी को शिक्षा, सदाचार और मानवता के पथ पर अग्रसर करना है।
–
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


