

“सड़क सुरक्षा,” “युद्ध एवं शांति” तथा “विविधता में एकता” के संदेश को बच्चों ने अपनी कृतियों में जीवंत किया
द बीट्स न्यूज
आगरा। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के वार्षिक सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद फिएस्टा 2025 के अंतर्गत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर कला और रचनात्मकता के रंगों से सराबोर हो उठा। मौका था कोलाज प्रतियोगिता का। प्रतियोगिता में आगरा के 26 प्रतिष्ठित विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की शिक्षिका पायल गर्ग ने प्रतियोगिता की श्रेणियों और नियमों की विस्तृत जानकारी देकर की। तीन वर्गों कनिष्ठ, पूर्व-वरिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता की थीम “सड़क सुरक्षा,” “युद्ध एवं शांति” तथा “विविधता में एकता” थी।प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक दृष्टि से सामाजिक और नैतिक संदेशों को अपनी कलाकृतियों में जीवंत स्वरूप में पेश किया।
निर्णायकमंडल में कला जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां डॉ. नीलम कांत (विभागाध्यक्ष, चित्रकला विभाग, बीडी जैन कन्या महाविद्यालय, डॉ. त्रिलोक कुमार शर्मा (भूतपूर्व मुख्य चित्रकार, एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा) तथा डॉ. मीना कुमारी (विभागाध्यक्ष, आगरा कॉलेज, आगरा) शामिल रहीं। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की कल्पनाशक्ति, सृजनात्मकता और विषय की गहराई की सराहना करते हुए विजेताओं की घोषणा की।
विजेता
कनिष्ठ वर्ग:
🥇 सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल
🥈 ऑल सेंट्स स्कूल, खंदारी
🥉 माही इंटरनेशनल स्कूल
सांत्वना पुरस्कार: गायत्री पब्लिक स्कूल (यूनिट-2) एवं सनफ्लॉवर पब्लिक स्कूल
पूर्व-वरिष्ठ वर्ग:
🥇 सिंबायोसिस स्कूल
🥈 सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल व कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल
🥉 ऑल सेंट्स स्कूल
सांत्वना पुरस्कार: जी.सी. गोयल इंटरनेशनल स्कूल, एस.एस. कॉन्वेंट स्कूल, माही इंटरनेशनल स्कूल व सेंट एंड्रयूज स्कूल (यूनिट-4)
वरिष्ठ वर्ग:
🥇 सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल
🥈 ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद
🥉 दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल
सांत्वना पुरस्कार: सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, कमला नगर व कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि “हर रचना में एक नई सोच छिपी होती है। कला हमें संवेदनशील और सहृदय बनाती है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने कार्य पर विश्वास रखें और दूसरों की रचनात्मकता की सराहना करना सीखें।”
कार्यक्रम की सफलता में अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि गांधी, अर्पणा सक्सेना, डॉ. सुनीता शर्मा, मोनिका सिंह, नरेंद्र कुशवाह, गीता चतुर्वेदी एवं पूजा गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


