The Beats
Image default
Events

“रंग, राग और रिदम में डूबा अप्सा फिएस्टा का ग्रैंड फिनाले “

“रंग, राग और रिदम में डूबा अप्सा फिएस्टा का ग्रैंड फिनाले “

मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

द बीट्स न्यूज
आगरा। शिक्षा और संस्कृति के समन्वय का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला जब सेंट एंड्रूज स्कूल बरौली अहीर के भव्य प्रेक्षागृह में 15वें अप्सा फिएस्टा 2025 का भव्य समापन समारोह गरिमा, उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। संपूर्ण सभागार तालियों की गड़गड़ाहट, विद्यार्थियों के जोश, और बैंड की मधुर धुनों से बार-बार गूंजता रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत गरिमा के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एन.एस. चारग, अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सचिव एवं सेंट एंड्रूज ग्रुप के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. जी.एस. राणा, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव त्रिलोक सिंह राणा, उप-कोषाध्यक्ष दीपिका त्यागी, वरिष्ठ सदस्य महेश चंद शर्मा, प्रवीन बंसल, भूप सिंह इंदौलिया, तथा समूह निदेशक प्रांजल शर्मा, शिवांजल शर्मा, सीए अपूर्वा शर्मा, ओशिन शर्मा, युवराज सिंह राणा एवं प्राचार्या साहिबा खान द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

🎵 बैंड की मधुर गूंज और नृत्य की लय से सजा मंच

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत ऐसी थी जिसने दर्शकों को भावनाओं के समंदर में डुबो दिया।
सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल कर्मयोगी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना की पावन स्वर लहरियों ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया। इसके पश्चात ऑल सेंट्स स्कूल और सेंट सी.एफ. एंड्रूज स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्कूल बैंड की मधुर और ऊर्जावान प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सेंट सी.एफ. एंड्रूज स्कूल, हाथरस रोड के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कोरियोग्राफी में “सीता चरित्र” भक्ति, त्याग और स्त्री शक्ति का अद्भुत चित्रण दिखा। जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
नृत्य, संगीत और भावनाओं का यह संगम इतना मनमोहक था कि सभागार में उपस्थित हर व्यक्ति के चेहरे पर गर्व, खुशी और उत्साह झलक रहा था।

🏆 41 विद्यालयों के 650 विजेताओं का सम्मान

अप्सा फिएस्टा की विभिन्न प्रतियोगिताओं — हिंदी-अंग्रेज़ी वाद-विवाद, नृत्य (एकल एवं समूह), रंगोली, कोलाज, फैंसी ड्रेस, इंग्लिश एलोक्यूशन, समूह गान, स्कूल बैंड, राइटिंग, निबंध लेखन, ड्राइंग, क्विज़ आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 41 सदस्य विद्यालयों के लगभग 650 विद्यार्थियों को पुरस्कार, स्मृति चिह्न एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
साथ ही 10 विद्यालयों को ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे पर विजयी मुस्कान बिखर गई।

🌟 प्रेरक शब्दों से बढ़ा उत्साह

मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एन.एस. चारग ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का संचार करते हैं।”
अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि अप्सा का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे शिक्षा, कला और संस्कृति के समन्वय से अपने व्यक्तित्व को निखार सकें।
वहीं अप्सा सचिव डॉ. गिरधर शर्मा ने कहा, “यह फिएस्टा सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि संस्कार, सहयोग और सृजनशीलता का उत्सव है जहां हर बच्चा विजेता है।” कोई मेडल जीतता है तो कोई दर्शकों का दिल।

💫 मंच संचालन और समर्पण का अद्भुत उदाहरण

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका रूथ रॉड्रिक्स, उमा अली, अशफिया नदीम और निशिमा अरोड़ा के निर्देशन में छात्रा परी कटारा, साक्षी यादव, ईवा पांडे, सरन्या श्रीवास्तव, नियति बंसल, दीप्ति चौहान, आस्था अग्रवाल, अनन्या, श्रेया, जानकी, अमायरा, अंशिका तथा निष्ठा ने बड़ी गरिमा और आत्मविश्वास के साथ किया।
अप्सा कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने कहा, “हर वर्ष बच्चों के भीतर जो जोश और लगन देखने को मिलती है, वही अप्सा की सफलता का असली पुरस्कार है।” उन्होंने सेंट एंड्रूज स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम की शानदार सफलता के लिए विशेष बधाई दी।

🎇 आयोजन के नायक और पर्दे के पीछे की टीम

कार्यक्रम की कोरियोग्राफी हर्षित सिंहा ने की, लाइट एंड साउंड संजय शर्मा एवं धीरेश राजपूत ने सजावट अमित कुमार, रंजीत सिंह, रेहाना परवीन, नीतू माहौर, पूजा राजपूत, संजय चौहान, वाई.पी. सिंह, आशीष जादौन, जितेंद्र शर्मा, तुषार गर्ग, रजनी बाला, सोनिया चाहर, नीरजा शर्मा, साक्षी तोमर, रवीना एवं हरिओम राजपूत की थी।
एनसीसी कैडेट्स और कैबिनेट के विद्यार्थियों ने अनुशासन व्यवस्था बखूबी संभाली।
इस अवसर पर अप्सा से जुड़े विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्राचार्यगण आर.के. पांडेय, कर्नल अपूर्व त्यागी, मनोज बल, रामानंद चौहान, अनिकेत शर्मा, सुमित उपाध्याय, मनीष गुप्ता, डॉ. देवव्रत सारस्वत, राम अवतार यादव, वीना शर्मा, चारु पटेल, नीरज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, राजन गोयल, डॉ. अभिषेक गुप्ता, विवेक गुप्ता, पुलकित सचदेवा, डॉ. स्पर्श बंसल, सुरभि बंसल, कविता शर्मा आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की गूंज के साथ हुआ, जब पूरा सभागार एक सुर में गा उठा — “जन गण मन…”
हर आंख में गर्व की चमक थी और हर हृदय में एक ही भावना “मैं भी अप्सा परिवार का हिस्सा हूं!”

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

मोगा के पर्यावरण प्रहरी पर्व बांसल जालंधर में ग्रीन एंबेसडर अवार्ड से सम्मानित

The Beats

मक्खन बराड़ की अगुवाई में बाढ़ प्रभावित गांवों में जारी राहत अभियान

The Beats

बरजिंदर बराड़ ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को बांटी राहत सामग्री, हर संभव मदद का भरोसा

The Beats

Leave a Comment