The Beats
Image default
Events

ग्रेट पंजाब प्रिंटर्स ने पूरे स्टाफ को दीवाली पर किया सम्मानित


हर्षोल्लास के माहौल में जले प्रेम, सौहार्द व देश के प्रति जिम्मेदारियों के दीये
द बीट्स न्यूज
मोगा। दीपों के पावन पर्व दीपावली का उत्सव ग्रेट पंजाब प्रिंटर्स में इस वर्ष बड़े ही उत्साह, उल्लास और पारिवारिक माहौल में मनाया गया। इस शुभ अवसर पर संस्था के प्रमुख नवीन सिंगला, गुरदित्ता मल, अंजू सिंगला और लव‍िश सिंगला ने पूरे स्टाफ के साथ दीवाली का पर्व मनाते हुए स्टाफ के सभी सदस्यों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों को सम्मान-पत्र, उपहार और मिठाइयां भेंट की गईं। सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और संस्था के प्रति अपनी निष्ठा, समर्पण एवं एकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर संस्था के एमडी नवीन सिंगला ने कहा
“दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि एकता, प्रेम और खुशियों का पर्व है। जैसे प्रभु श्रीराम जी ने इस दिन अयोध्या लौटकर अपने राज्य को प्रकाश और आनंद से भर दिया था, वैसे ही हम सब भी अपने कार्यस्थल को मेहनत, सकारात्मकता और भाईचारे की रोशनी से आलोकित रखें।”
पूरे स्टाफ परिवार ने मिलकर उन्होंने संकल्प लिया कि वे एकजुट होकर ग्रेट पंजाब प्रिंटर्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर दीप जलाए, मिठाइयां बांटीं और ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के साथ खुशियों का यह पर्व हर्षोल्लास से मनाया।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

निवेश के मार्ग में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं: नील पराग

The Beats

“रंग, राग और रिदम में डूबा अप्सा फिएस्टा का ग्रैंड फिनाले “

The Beats

महाराजा अग्रसेन जयंती परंपरागत ढंग से 22 को मनाने का लिया फैसला

The Beats

Leave a Comment