The Beats
Image default
Uncategorized

नेहरू युवा केंद्र में वॉलंटियर्स की नियुक्ति शुरू


25 तक युवा करें आवेदन : हरमनदीप

द बीट्स न्यूज
मोगा। युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की एक महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय पहल ‘माय भारत (मेरा युवा भारत)’ के अंतर्गत वॉलंटियर्स की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह जानकारी भाजपा युवा मोर्चा कॉलेज आउटरीच के प्रदेश अध्यक्ष और माय भारत (नेहरू युवा केंद्र) समिति सदस्य हरमनद दीप सिंह मीता ने दी।
उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना और उन्हें सरकारी व सामाजिक गतिविधियों से जोड़ना है। मीता ने कहा कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर वॉलंटियर्स की नियुक्ति की जाएगी। चयनित वॉलंटियर को ₹5000 प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा और यह नियुक्ति दो वर्ष की अवधि के लिए होगी।
उन्होंने बताया कि 18 से 29 वर्ष की आयु के युवक और युवतियां माई भारत ऐप के माध्यम से 25 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के अवसर प्रदान करना है ताकि वे समाज और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकें।
मीता ने कहा कि माई भारत स्कीम के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा, उन्हें सामाजिक सेवा, स्व-सहायता और राष्ट्रीय जागरूकता की दिशा में काम करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए युवाओं को विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा, जिससे वे अपने क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम बन सकें।
उन्होंने बताया कि इस योजना के ज़रिए युवाओं को स्वरोज़गार, सरकारी कार्यक्रमों में सीधी भागीदारी, कौशल विकास, नेतृत्व और राष्ट्रीय चेतना के अनेक अवसर प्राप्त होंगे। अंत में हरमन दीप सिंह मीता ने युवाओं से अपील की कि वे 25 अक्तूबर से पहले माई भारत ऐप पर जाकर आवेदन अवश्य करें, ताकि वे इस राष्ट्रीय मिशन का हिस्सा बनकर देश की प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में गुरु नानक प्रकाश पर्व मनाया गया

The Beats

The Beats

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार के खिलाफ ईटीटी अध्यापकों ने फिर भरी हुंकार

The Beats

Leave a Comment