The Beats
Image default
Uncategorized

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार के खिलाफ ईटीटी अध्यापकों ने फिर भरी हुंकार

तरनतारन में 26 को होगा झंडा मार्च, तैयारियां जोरों पर
चुनाव से पहले किया था वादा, नोटीफिकेशन भी जारी किया
तीन साल से आप सरकार अपने ही नोटीफिकेशन पर नहीं कर रही अमल

द बीट्स न्यूज
मोगा। ई.टी.टी. अध्यापक यूनियन पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह सिद्धू और जिला अध्यक्ष मोगा मनमीत सिंह राय की अध्यक्षता में स्थानीय नेचर पार्क, मोगा में एक अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों और जिला समिति के सदस्य हर्ष कुमार गोयल, रमेश कुमार, संदीप सिंह, गुरचरण सिंह, अमित कुमार, रंजीत सिंह, लखबीर सिंह, हरजीत सिंह, कमलजीत सिंह कुस्सा, बलविंदर सिंह, सुशील कुमार गर्ग, गुरजंत सिंह कोकरी, बलविंदर सिंह बुट्टर खुरद, हरबंस सिंह पत्तो, जगसीर सिंह चुग्गा, अमरदीप पाल शर्मा, हरजीत सिंह और लखवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे।
बैठक में 26 अक्टूबर को तरनतारन में होने वाले झंडा मार्च की तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। ब्लॉक अध्यक्षों और जिला समिति सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
जिला अध्यक्ष मनमीत सिंह राय ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार ने अक्टूबर 2022 में दीवाली के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया था, नवंबर 2022 में इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई थी, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक उस वादे को पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह कर्मचारियों के साथ सरासर धोखा है और सरकार की वादा खिलाफी ने कर्मचारियों में गहरा रोष पैदा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि ई.टी.टी. अध्यापक यूनियन हर जिले और हर ब्लॉक में अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए आवाज बुलंद करती रहेगी।
प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि तरनतारन में होने वाला झंडा मार्च केवल एक रैली नहीं, बल्कि कर्मचारी एकता का प्रतीक होगा। यह मार्च पंजाब सरकार को स्पष्ट संदेश देगा कि अब कर्मचारी वर्ग और इंतजार नहीं करेगा, और पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने सभी कर्मचारी संगठनों से आह्वान किया कि पंजाब के दो लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी एक मंच पर आकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को एकजुट होकर उठाएं।

सत्येन ओझा
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभा, सृजनशीलता व संस्कृति का दिखा अनूठा संगम

The Beats

उदयन शालिनी केयर की पांचवी इंडक्शन सेरेमनी आज प्रिल्यूड स्कूल में

The Beats

जसकरण सिंह को मिला कनाडा का स्टडी वीज़ा

The Beats

Leave a Comment