The Beats
Image default
Uncategorized

डॉ.हरजोत कमल ने परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह को किया नमन

शहीदी दिवस पर दी श्रद्धांजलि, कहा-जिले के नहीं, पूरे देश के गौरव हैं

द बीट्स न्यूज
मोगा। देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह के शहीदी दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. हरजोत कमल ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सूबेदार जोगिंदर सिंह न केवल मोगा जिले के, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और वीरता का ऐसा परिचय दिया, जो सदैव अमर रहेगा।

डॉ. हरजोत कमल ने कहा कि माहला कलां (बाघापुराना) गांव में जन्मे सूबेदार जोगिंदर सिंह ने प्रथम सिख रेजीमेंट में भर्ती होकर सेना में अपनी सेवाएं दीं। 1962 के भारत-चीन युद्ध में उन्होंने तवांग सेक्टर के तोंगपेंग ला चौकी की रक्षा का दायित्व निभाया। 23 अक्तूबर 1962 की सुबह जब करीब 200 चीनी सैनिकों ने उनकी चौकी पर धावा बोला, तब उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दुश्मन के दो बड़े हमलों को विफल कर दिया।

भारी गोलाबारी में अधिकांश साथी शहीद हो गए और स्वयं सूबेदार जोगिंदर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुए, फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। तीसरे हमले के दौरान उन्होंने अपने बचे हुए जवानों को उत्साह से भरते हुए गर्जना की – “बोले सो निहाल… सत श्री अकाल!” और दुश्मन पर टूट पड़े। जब मशीनगन चलाने वाला जवान शहीद हो गया, तो उन्होंने स्वयं मोर्चा संभालकर दुश्मन को भारी क्षति पहुँचाई। अंततः वे आखिरी सांस तक मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

उनकी असाधारण वीरता, अद्भुत नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा को राष्ट्र ने सदा-सदा के लिए नमन किया। भारत सरकार ने उनके अदम्य साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत देश का सर्वोच्च वीरता सम्मान “परमवीर चक्र” प्रदान किया।

डॉ. हरजोत कमल ने कहा कि सूबेदार जोगिंदर सिंह जैसे वीर सपूतों की गाथाएं नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ऐसे अमर शहीदों के बलिदान से ही आज भारत मजबूत, सुरक्षित और गौरवान्वित है।

सत्येन ओझा
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

महिला क्रिकेट में विश्व विजेता बनने पर मोगा भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल

The Beats

पंजाब में घर बनाना हुआ महंगा,सीएलयू, ईडीसी शुल्क में साढ़े 300 गुना तक दरें बढ़ीं

The Beats

फिरोजपुर मंडल में 43 रेलकर्मियों को सेवानिवृति उपरांत 15.74 करोड़ रुपये का भुगतान

The Beats

Leave a Comment