The Beats
Image default
Events

मनरेगा योजना पर अफवाहें बेबुनियाद: डॉ. हरजोत कमल

द बीट्स न्यूज
मोगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. हरजोत कमल ने मनरेगा योजना को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को पूरी तरह गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए मनरेगा में बदलाव की झूठी बातें फैला रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार ने इस योजना में कोई संशोधन नहीं किया है।
डॉ. कमल ने स्पष्ट किया कि मनरेगा में 100 दिन काम का प्रावधान पहले भी था और आज भी वैसा ही है। इसके विपरीत कुछ लोगों द्वारा फैलाए गए भ्रम के चलते कहीं-कहीं प्रदर्शन की खबरें भी मिली हैं, जो पूरी तरह निराधार हैं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी मनरेगा लाभार्थी या नागरिक को कोई संदेह है तो वे दूनिके स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भाजपा नेतृत्व और संबंधित विभाग हर संदेह का समाधान करने के लिए तैयार हैं।

डॉ. कमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा गरीबों, किसानों और मजदूरों के हित में कार्य करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार का उद्देश्य किसी का अधिकार छीनना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। भविष्य में मनरेगा मजदूरों को और अधिक लाभ मिलने की संभावनाएं हैं, पर किसी भी प्रकार की कटौती नहीं होगी।”

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि राजनीतिक भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहें, सही जानकारी प्राप्त करें और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

🚆अब रेल नीर एवं अन्य कंपनियों का पैक्ड पानी होगा सस्ता

The Beats

धल्लेके में छठी मैया का पूजन, डॉ. हरजोत कमल ने की व्रतधारियों की आस्था को नमन

The Beats

राजपूत भलाई संस्था ने सरकारी प्राइमरी स्कूल दत्त रोड के विद्यार्थियों को स्टेशनरी बांटी

The Beats

Leave a Comment