The Beats
Image default
Events

खेल महाकुंभ 11 को, विजेताओं को मिलेगी स्कॉलरशिप व नकद इनाम

खेलकुंभ-2 :
द बीट्स न्यूज
मोगा। जिले के युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने और उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने के उद्देश्य से मोगा पीड़ित सहायता स्मारक समिति इस वर्ष भी भव्य ‘खेलकुंभ-2’ का आयोजन करने जा रही है। इस संबंध में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता नवदीप गुप्ता एवं देवप्रिय त्यागी ने की, आयोजन में विजय कौशिक और जसवीर सिंह का निर्देशन है।
निर्णय के अनुसार, खेलकुंभ-2 का आयोजन 11 नवंबर 2025 को बगियाना बस्ती स्टेडियम में होगा, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।
आयोजकों ने बताया कि खिलाड़ियों और टीमों को प्रोत्साहित करने हेतु आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। विजेताओं को स्कॉलरशिप, नकद पुरस्कार, ट्रैक सूट, स्पोर्ट्स शूज़ और प्रतिष्ठित ट्रॉफियां प्रदान की जाएंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संजीव सैनी होंगे।
समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि खेल, युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। इसी उद्देश्य के साथ यह आयोजन प्रतिवर्ष बड़े स्तर पर किया जा रहा है ताकि जिले में सकारात्मक खेल वातावरण विकसित हो सके।
बैठक में रोमी बंसल, जोगिंदर अरोरा, अनमोल, संजीव कुमार, रामपाल गुप्ता, उमाकांत और शशिकांत सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। समिति ने बताया कि विभिन्न संस्थाएं इस आयोजन में सहयोग कर रही हैं। अन्य इच्छुक संस्थाएं और व्यक्ति बच्चों के प्रोत्साहन के लिए शहीदी पार्क स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

“सृष्टि के अनुरूप दृष्टि रखेंगे तो निराशा कभी नहीं मिलेगी।”

The Beats

सिविल अस्पताल के बाहर दीवार के सहारे ग्रिल लगाकर लगेंगे खूबसूरत पौधे

The Beats

निशाना विधानसभा चुनाव: उम्र की सीमा लांघ मजबूत नेता को जिलाध्यक्ष बनायेगी भाजपा

The Beats

Leave a Comment